स्कूली छात्रा छेड़छाड़ मामले में एक स्कूली छात्र की पिटाई
फिल्मी अंदाज में पिटाई
पीटकर कंधे पर उठाकर ले गए छात्र को

अकलतरा ( सीता टंडन वायरलेस न्यूज़)कन्या शाला के सामने महाविद्यालय के छात्रों ने स्कूली छात्र की पिटाई की और उसके बाद उसे कंधे पर उठाकर उसे इलाज कराने हास्पीटल लाये जिसका विडियो अकलतरा के ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अकलतरा के कन्या शाला की एक छात्रा से एक स्कूली छात्र बहुत दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने भाइयों को दी थी । आज जब छात्रा स्कूल आयी तो उसके भाइयों ने आसपास रहकर छेड़छाड़ करने वाले लड़के पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही छात्रा स्कूल के गेट के पास पहुंची छात्र ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की तो आसपास ही खड़े भाई और भाई के दोस्तो ने बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले लड़के को मारना शुरू कर दिया। अचानक पिटाई से छात्र गिर पड़ा और छात्रा के भाई और उसके दोस्तों ने छेड़ छाड़ करने वाले छात्र की पिटाई की । जब शोर हुआ तो निरीक्षण में स्कूल गये तहसीलदार और स्कूल के प्राचार्य ने देखा कि एक लड़का जो नीचे गिरा हुआ है, उसकी कुछ लड़के पिटाई कर रहे तो तहसीलदार ने अकलतरा थाना में फोन कर तुरंत घटनास्थल पर आने कहा । इधर मारपीट से घायल छात्र के बेहोश होने पर मारने वाले युवक ने उसे कंधे पर उठाकर हास्पीटल लाने का प्रयास किया तब तक मो
मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी और तुरंत मारपीट करने वाले सभी लड़कों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और घायल छात्र को हास्पीटल इलाज के लिए भेजा । उसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष के लिए एफआईआर दर्ज कराने थाने में बैठे रहे । कुछ देर बाद मार खाने वाले लड़के ने लड़की से माफी मांगकर मामला रफा-दफा करने की निवेदन किया साथ ही उसके भाईयों ने भी दोनों बच्चों की बदनामी और पुलिस मामले में उलझने के डर से मामला दर्ज नहीं कराने की बात की परंतु नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला होने के कारण मामला दर्ज किया जा रहा है साथ ही स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई मामले में भी मामला संवेदनशील होने के कारण मामला दर्ज किया जा रहा है फिलहाल इसमें समझौते के कोशिश की जा रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries