बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर
महिला की मौत, पिता और बच्चे घायल
बोलेरो चालक नंबर प्लेट छोड़कर भागा

अकलतरा ( वायरलेस न्यूज़ सीता टंडन) मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल के तिवारी पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई साथ ही बाइक चालक सहित चार लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा भेजा गया है और वहां से बिलासपुर अपोलो ले जाया गया है और महिला के शव को पामगढ़ मर्चुरी भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि लगभग 4:00 बजे उषा बर्मन पति कमलेश बर्मन लगभग 35 वर्ष अपने मायके चंडीपारा पामगढ़ से अकलतरा की ओर आ रही थी बाइक में कमलेश बर्मन उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार थे । जब बाइक बनाहिल के तिवारी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक गिर गई और सामने से आ रही चार पहिया वाहन से टकराते हुए जाकर उसके पहियों में फंस गई और बाइक में सवार उषा बर्मन की मौत उसके भारी पहियों में दबकर हो गई है जबकि पति कमलेश बर्मन और उनके तीन बच्चे गाड़ी से छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस मामले की सूचना मुलमुला थाना प्रभारी को दिया और नरियरा पावर प्लांट का एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल ले गए साथ ही मृतिका उषा बर्मन को पामगढ़ के मर्चुरी में रखा गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को अगले दिन दिया जाएगा । बताया जा रहा है कि कमलेश बर्मन रेलवे में कर्मचारी हैं। बोलेरो टक्कर मारकर अकलतरा की ओर भाग गयी है लेकिन बाइक से टकराकर बोलेरो का नंबर प्लेट वाला हिस्सा सड़क पर गिरा है जिससे गाड़ी मालिक का पता आसानी से लगाया जा सकता है ।