आरपीएफ की विशेष टीम रेलवे स्टेशन भिलाई में पकड़ा एक पॉकेटमार

भिलाई। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। आरपीएफ की विशेष टीम ने गस्त के दौरान खरसिया जिला रायगढ़ एक पाकिटमार को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल कर ली है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई प्रभारी निरीक्षक मनीष यादव ने बताया कि
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार, रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में, पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार एवं निरीक्षक ए.के. बारले के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट भिलाई द्वारा गठित टास्क टीम के साथ संयुक्त गश्त एवं चेकिंग की कार्रवाई रेलवे स्टेशन भिलाई में की गई।
गाड़ी संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस के आगमन के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में यात्रियों से बहस करता हुआ पाया गया, जिसे पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई लाया गया तथा इंटेरोगेशन उपरांत जीआरपी थाना भिलाई ले जाया गया।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह यात्रियों के मोबाइल, पर्स एवं बैग चोरी करने के उद्देश्य से स्टेशन पर आया था एवं स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच उपद्रव कर रहा था।
नाम पूछने पर उसने अपना नाम:
भागवत यादव, पिता – सुंदर लाल यादव, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – ग्राम अड़ाझर, पोस्ट बसनाझर, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) बताया।
उक्त व्यक्ति के विरुद्ध जीआरपी थाना भिलाई में ईस्तगासा क्रमांक 35/25, दिनांक 17.07.2025 को धारा 170, 126, 135(3) BNSS के अंतर्गत विधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।