अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का “62 वां निशुल्क शल्य शिविर 23 अगस्त को” ” शिविर के लिए अग्रिम पंजीयन प्रारंभ”.
बिलासपुर- ( वायरलेस न्यूज़) अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 62 वां निशुल्क विकलांग शल्य शिविर का आयोजन 23 अगस्त 2025 से आयोजित होगा. इसमें दो वर्ष से तीस वर्ष के बीच के व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक एवं राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि स्व. श्रीमती मांगीबाई – स्व. उदयलाल जी अग्रवाल की पावन स्मृति में, डॉ. राधेश्याम- गायत्री देवी अग्रवाल (नालोटिया परिवार) परिवार के प्रायोजन में, जिला प्रशासन , समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला अस्पताल एवं जिला पुनर्वास केंद्र बिलासपुर के सहयोग से 23 अगस्त 2025 को प्रातः 9:00 से जिला- अस्पताल, पुराना बस स्टैंड ,बिलासपुर में किया जावेगा . उल्लेखनीय है कि इस शिविर में पोलियो ग्रस्त टेढ़े-मेढ़े पैरों और अन्य प्रकार के पैरों की विकृतियों को शल्य क्रिया के माध्यम से उपचार कर के ठीक किया जावेगा. ऐसे दिव्यांगजन जो घिसट कर चलते हैं, अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते तथा जिनकी आयु 2 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है, वे इस शिविर से लाभान्वित हो सकते हैं, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल” राजू” ने सूचित किया कि ऐसे विकलांग जन अपना अग्रिम पंजीयन – मदन मोहन अग्रवाल मो.नंबर 94255 36246, राजेंद्र अग्रवाल” राजू” मो. नंबर 97522 82222 पवन नालोटिया मो.नंबर 92292 22 933 एवं डी.पी. गुप्ता के मो.नंबर 94255 35202 पर करवा सकते हैं. कार्यक्रम संयोजक पवन नालोटिया ने बताया कि इस शिविर में अपनी निशुल्क सेवा देने के लिए लखनऊ, उत्तर प्रदेश के दक्ष शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. जी. एल. अरोरा सहित छत्तीसगढ़ के डॉ. के. एस. वाजपेई डॉ. रोहित बाजपेई, बलोदा बाजार, डॉ. हरिकृष्ण अग्रवाल, अकलतरा, डॉ. गोपेन्द्र सिंह दीक्षित, बिलासपुर, डॉ. डी.एन. देवांगन एवं डॉ. संतोष साहू, रायपुर ,डॉ. विनोद पांडेय, धमतरी ,डॉ. अजय पंड्या एवं जिला अस्पताल बिलासपुर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता सहित उनकी पूरी टीम की सेवाएं इस शिविर में प्राप्त होंगी, चेतना परिषद से श्रीमती विद्या केडिया, गोविंदराम मिरी, श्रीमती सुधा मर्दा,नित्यानंद अग्रवाल, बी .एल. गोयल, राजेश पांडेय, सहित प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल,रायपुर, पवन लोहिया, संतोष अग्रवाल,- राजनांदगांव ,राजेश अग्रवाल, पवन सुल्तानिया- शिवरीनारायण, रामअवतार अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल एवं कन्हैया गोयल -शक्ति, सहित परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य शिविर को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार एवं अन्य तैयारी में जुटे हुए हैं. मदनमोहन अग्रवाल एवं राजेंद्र अग्रवाल “राजू “ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि दिव्यांग जनों के निशुल्क शल्य- क्रिया, दवाई, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है .इस शिविर का लाभ लेने के लिए उन्हें अपने स्वयं के व्यय पर आना जाना करना होगा. सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठावे.
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.23भाजपा संगठन जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी
छत्तीसगढ़2025.07.23बिलासपुर मंडल के 8 स्थानों अंबिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर, मुंगेली बैकुंठपुर और सूरजपुर पर उपलब्ध है नॉन-रेल हेड व डाकघर में रेल आरक्षण की सुविधा
Uncategorized2025.07.23ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे, विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प
Uncategorized2025.07.23छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी लेडीज़ क्लब का ‘‘सावन उत्सव‘‘ संपन्न सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती पी. भारती को