किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
महासमुंद। जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को ठीक करने और लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में शुक्रवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डाॅ. विमल चोपड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन बढ़ते कोविड महामारी और जिला प्रशासन के निवेदन पर प्रदर्शन को स्थगित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में बैठ कर चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान पूर्व विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा ने कहा कि कोविड वार्ड में बिना टेंडर के ही रायपुर के एक ठेकेदार को खाना सप्लाई के लिए ठेका दे दिया गया है। जिसे तत्काल निरस्त कर नया टेण्डर निकाले जाने की बात कहीं। इस दौरान सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने कहा कि टेण्डर में महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान किया जाए। डाॅ. चोपड़ा ने कहा कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक होने के बावजूद जिला अस्पताल में ही भर्ती मरीजों को ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता और निजि अस्पताल के मरीजों को भी ब्लड के लिए आधी रात को भटकना पड़ता है। इसलिए ब्लड बैंक की व्यवस्था में भी तत्काल सुधार किया जाए।
डाॅ. चोपड़ा ने जिला अस्पताल में कुछ माह पूर्व से बंद पडे ओटी को भी चालू करने की बात कही जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मंडपे ने कहा कि आप लोगों की कुछ दिनों पूर्व हुए आंदोलन के बाद ही तत्काल ओटी प्रारंभ कर दिया गया है। डाॅ. चोपड़ा ने कहा कि कोविड वार्ड की लचर व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए। कोविड वार्ड में एमडी डाक्टरों की ड्युटी लगाई जाए। इस दौरान सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, पार्षद देवीचंद राठी, मीना वर्मा, कमला बरीहा, भाजपा नेत्री उत्तरा प्रहरे, हिरण बाई, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे, सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, भाजपा नेता गोविंद ठाकुर, हेमलाल यादव, हिरेन्द्र सोनी, जगन्नाथ छुरा, महेश चैहान, विक्की गुरूदत्ता, भरत खत्री, गोपाल वर्मा, सुरेन्द्र महाराज, योगेश सोनवानी, दिपक राव, आदित्य, तुषार, संजय साहू आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप