तीन फरार वारंटी आरपीएफ इतवारी की विशेष टीम के हत्थे चढ़े
नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क । आरपीएफ पोस्ट इतवारी जोन दक्षिण पुर्व मध्य रेलवे मंडल ,नागपुर शुक्रवार,दिनांक-25.जुलाई 2025
3(अ )रेल सम्पति (अवैध कब्ज़ा )अधिनियम के 02 अजमानती वारंटी एंव रेलवे अधिनियम धारा 174 के 01 वारंटी *कुल 03 अजमानतीय वारंट के तामिली*हेतु छापामार कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रेल्वे न्यायालय में पेश किया गया । जहां से तीनों वारंटी को जेल दाखिल के आदेश पारित किए गए।
आरपीएफ पोस्ट इतवारी से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट ईतवारीे के अपराध क्रमांक-04/2022 एवं कोर्ट केस क्र.163/22 धारा 3(अ )आर पी (यु पी)एक्ट। एंव
अपराध क्र. 478/2022 कोर्ट केस क्र. 3599/19 धारा-174 रेलवे अधिनियम कि आरपीएफ पोस्ट ईतवारीे अपराध क्रमांक-04/2022 एवं कोर्ट केस क्र.163/22 धारा 3अ आर पी (यु पी)एक्ट एंवअपराध क्र. 478/2022 कोर्ट केस क्र. 3599/19धारा-174 रेलवेअधिनियम। मे निम्नलिखित के नाम का क्रमश बैजू पिता मेघराज खंगारे उम्र 30वर्ष निवासी कन्हान जिला नागपुर ,देवानंद पिता बबन देवानंद ये डोबढ़े, उम्र 24 वर्ष, निवासी कन्हान जिला नागपुर,,कालू पिता कांतीलाल पात्रे उम्र 19 वर्ष, निवासी यशवंत नगर कन्हान जिला नागपुर के नाम का माननीय रेलवे न्यायालय नागपुर द्वारा अजमानती वारंट जारी किया गया था। लम्बे समय से उपरोक़्त आरोपी जगह बदल, बदल कर भागे फिर रहे थे,शनिवार दिनांक 26 जुलाई क़ो आदेश पालन में पोस्ट प्रभारी इतवारी के मार्गदर्शन मे उप.निरीक्षक विनेक मेश्राम, विजय भालेकर बल सदस्यो के साथ मुखबीर सुचना तंत्र सक्रिय कर लगातार पतासाजी सुरागरसी कर आज प्दिनांक 25.07.2025 को उपरोक़्त आरोपीयों क़ो कामठी , कन्हान परिक्षेत्र, मे अलग स्थानों मे अथक प्रयास कर वारंट दिखाकर कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी कि सुचना परिजनों क़ो दिया गया जिसके बाद सडक मार्ग से पोस्ट ईतवारी लाकर जमातलासी लिया गया जिसमे पहने हुए कपडे के अलावा कुछ नही मिला ।शनिवार दिनांक 26 जुलाई 2025 *तीनो आरोपीयों* को माननीय रेलवे न्यायालय नागपुर के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु पेश करने पर तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा
छत्तीसगढ़2025.07.29ब्रेकिंग न्यूज़; मुख्यमंत्री सी साय को दिल्ली बुलाया गया,दो नन की गिरफ्तारी और नव नियुक्त क्रेडा चेयरमेन भूपेंद्र सवन्नी पर लगे कमीशन की शिकायत पर