सिद्धबाबा धाम में होगा आज होगा विशेष रुद्राभिषेक, कावड़ यात्रा में जल लेकर शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक

मनेन्द्रगढ़ ( प्रशांत तिवारी वायरलेस न्यूज़) श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर श्री सिद्ध बाबा धाम में विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। भक्ति व श्रद्धा के वातावरण में कल प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।

इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ यात्रा भी निकाली जाएगी। कांवड़िये पवित्र जल लेकर जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंचेंगे और भगवान शिव का विधिवत जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में नगर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

मंदिर समिति द्वारा रुद्राभिषेक की सभी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, जलपान और विश्राम स्थल की व्यवस्था भी की गई है।

पूजा-पाठ, रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन के माध्यम से सिद्ध बाबा धाम एक बार फिर शिवमय वातावरण में गूंज उठेगा। “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोषों से माहौल भक्तिमय रहेगा।
रामचरित द्विवेदी ने जानकारी दी कि सिद्ध बाबा पहाड़ी पर केदारनाथ की तर्ज पर बना शिव मंदिर आस्था का केंद्र है।महाकाल की तर्ज पर होता है विशेष श्रृंगार- धार्मिक व प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम है मनेन्द्रगढ़ स्थित सिद्ध बाबा पहाड़ी, जहाँ पर केदारनाथ धाम की तर्ज पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए केवल पूजन-स्थल नहीं, बल्कि आस्था, शांति और दिव्यता का प्रतीक बन चुका है।

सिद्ध बाबा धाम की यह पावन पहाड़ी पर स्थित भगवान शिव का भजन मंदिर अपनी वास्तुकला व आध्यात्मिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन करने व शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पहुंचते हैं।

विशेष बात यह है कि इस मंदिर में हर सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाता है। श्रृंगार के दौरान शिवलिंग को विविध पुष्पों, वस्त्रों व भस्म से सजाया जाता है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होता है। यह दृश्य इतना भव्य और मनोहारी होता है कि श्रद्धालु देर तक मंदिर में रुककर दर्शन व पूजन करते हैं।
मंदिर की व्यवस्थापन समिति द्वारा श्रावण मास में विशेष आयोजनों की श्रृंखला भी आयोजित की जाती है, जिसमें रुद्राभिषेक, कावड़ यात्रा, भजन संध्या व प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम शामिल होते हैं।
सिद्ध बाबा पहाड़ी का शांत वातावरण, हरियाली से आच्छादित प्राकृतिक दृश्य, और भगवान शिव का दिव्य स्वरूप मिलकर इस स्थल को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल का रूप प्रदान करते हैं। यहां की पवित्रता व ऊर्जा श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति प्रदान करती है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries