*आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है कराटे – खेल मंत्री टंकराम वर्मा*
*नई पीढ़ी को नई दिशा देता है कराटे*
रायपुर, ( वायरलेस न्यूज़ 27 जुलाई 2025) – राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप “स्वतंत्रता कप” आयोजन समिति व भारत कराटे अकादमी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष खेत्रो महानंद ने कहा स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम, कोटा, रायपुर में दिनांक 26 एवं 27 जुलाई को “स्वतंत्रता कप” राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 17 जिलों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और आत्मरक्षा, अनुशासन एवं खेल भावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे श्री टंक राम वर्मा जी, माननीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा “राज्य सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे आयोजन खेल संस्कृति को और सशक्त करते हैं। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, भाजपा नेता मनोज निषाद, पृथ्वीराज महानंद, जितेंद्र ठाकुर, डॉ गिरिराज आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को विशिष्ट अतिथि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने सम्मानित किया गया, जिसमें सभी विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र एवं विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान भगवानू नायक ने कहा कराटे आत्मरक्षा के साथ ही आत्मविश्वास और चरित्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ऐसे आयोजन से युवा वर्ग और नई पीढ़ी को नई दिशा मिलती है।
खेत्रो महानंद ने आगे कहा कार्यक्रम के दौरान कराटे की विभिन्न तकनीकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ खिलाड़ियों को एक मंच मिला, बल्कि राज्य में कराटे को और भी लोकप्रियता मिली। खेत्रो महानंद ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों और दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “आप सभी की उपस्थिति और सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों का क्रम जारी रहेगा।”
खेत्रो महानंद
प्रदेश अध्यक्ष –
(भारत कराते अकादमी)
आयोजन समिति अध्यक्ष –
(“स्वतंत्रता कप” राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप)
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31अनूपपुर आरपीएफ ने कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा