बिलासपुर आरपीएफ ने मानव तस्करी अभियान शुरू किया

बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज ) दपुमरे ने
दिनांक 27 जुलाई 2025 को मानव तस्करी के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जनजागरुकता पैदा की गई । इस। संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्टमेंटर बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि t विरी ्व मानव तस्करी के संबंध में दुर्व्यापार विरोधी दिवस -30 जुलाई 2025 के मद्देनजर 15 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य जागरूकता पखवाड़ा के दौरान, रविवार दिनांक 27 जुलाई .2025 को निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के नेतृत्व में मानव तस्करी के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में जागरूकता अभियान चलाए जाने के संबंध में सम्मेलन कर बिलासपुर रेलवे स्टेशन एरिया में जागरूकता अभियान चलाया गया l इस अभियान में अधिकारी व स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर , जीआरपी थाना बिलासपुर के स्टाफ , स्टेशन प्रबंधक एवं सिविल डिफेंस स्टाफ, *जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन* के सहयोग से *एक्सेस टू जस्टिस (न्याय तक पहुंच) कार्यक्रम* के अंतर्गत संचालित संस्था समर्पित टीम के संस्था समन्वयक पुन्नीलाल खैरवार.,राज्य समन्वयक पुरषोत्तम पांडेय, एकाउंटेंट धर्मेन्द्र कौशिक,आदि सदस्य तथा बिलासपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत कुली,वेंडर,आटो चालक व अन्य सदस्य मौजूद रहे । मानव तस्करी के संबंध में बिलासपुर स्टेशन परिक्षेत्र, प्लेटफार्म मे पंप्लेट चिपकाकर ,लाउड हेलर एवं पी ए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों के बीच उद्घोषणा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया l