अनूपपुर ( वायरलेस न्यूज़) दिनांक 27.07.2025 को रेसूब अ.गु. शा. अनूपपुर केउप निरीक्षक एस के मिंज, के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक आर के साहू, एवम प्रधान आरक्षक बी के तिवारीके साथ चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन अनूपपुर प्लेटफार्म नंबर 01 में गाड़ी संख्या 18755 के समय हनुमान प्रसाद मिश्रा पिता- रामामडी मिश्रा उम-46 वर्ष निवासी- पोड़ी, थाना – मझौली, जिला सीधी म.प्र. को एक नग घरेलु उपयोग की जाने वाली 14 किलो ग्राम वाला एच पी कंपनी का गैस सिलेंडर ले जाते पकडा गया, उक्त व्यक्ति के कब्जे में रखे गैस सिलेंडर के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की माँग करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया एवं अवैध रूप से अपने साथ गैस सिलेंडर परिवहन करने कि गलती स्वीकार कर माफी मांगने लगा। मौके में उपस्थित गवाहों के समक्ष वीडियो ग्राफी कर सीजर एवं जप्ती की कार्यवाही किया गया। आगे की कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर के व्दारा अपराध क्रमांक 891/2025 धारा 153,164 रेलवे एक्ट दिनांक 27.07.2025 मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम जांच में लिया गया|