*जन-चौपाल बैठक |बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़ 28 जुलाई 2025)
बिलासपुर नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में 28 जुलाई 2025 को पश्चिम मंडल के विभिन्न वार्डों में जन-चौपाल बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों का मूल उद्देश्य आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनके क्षेत्रीय मुद्दों को सुनना और त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करना था।
चौपाल की शुरुआत सुबह 11 बजे विकास नगर से हुई और पूरे दिन यह क्रमशः नेहरू नगर, विष्णु नगर, तिलक नगर, कस्तूरबा नगर, अयोध्या नगर, गुरुघासीदास नगर और तालापारा सहित अन्य वार्डों में आयोजित होती रही। प्रत्येक चौपाल में नागरिकों ने जल निकासी, सड़क, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था जैसी बुनियादी समस्याएं बेझिझक रखीं, जिन पर नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जन-चौपाल बैठकों में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी उत्साहजनक रही, जिससे यह सिद्ध होता है कि जनता अपने क्षेत्र के विकास को लेकर जागरूक और सहभागी बनना चाहती है। श्री अमर अग्रवाल ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर न केवल सुनी जाएंगी, बल्कि उन्हें दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
इस जन – चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देशभर में हुए ऐतिहासिक बदलावों और विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। जनमानस ने मोदी सरकार की नीति, नीयत और नेतृत्व पर भरोसा जताया।
साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 1.5 वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों की भी जानकारी साझा की गई, इन उपलब्धियों पर भी जनता ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भाजपा सरकार के कार्यों की सराहना की।
चौपाल कार्यक्रम में बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम सभापति श्री विनोद सोनी एवं अपर आयुक्त श्री खजांची कुमार भी उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा के वार्ड कार्यकर्ता, पार्षदगण और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बिलासपुर भाजपा एवं नगर निगम के समन्वय से चल रही यह जन – चौपाल श्रृंखला आने वाले दिनों में अन्य वार्डों में भी आयोजित की जाएगी। श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहा यह जनसंवाद अभियान केवल समस्याओं के समाधान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विश्वास और सहभागिता की एक सशक्त कड़ी बन चुका है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा
छत्तीसगढ़2025.07.29ब्रेकिंग न्यूज़; मुख्यमंत्री सी साय को दिल्ली बुलाया गया,दो नन की गिरफ्तारी और नव नियुक्त क्रेडा चेयरमेन भूपेंद्र सवन्नी पर लगे कमीशन की शिकायत पर
Uncategorized2025.07.29मुख्यमंत्री श्री साय से केरल एवं ओडिशा के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात* *मुख्यमंत्री ने कहा – छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है, कानून अपना कार्य कर रहा है*