बिलासपुर पुलिस और सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की टीम को मिली शानदार कामयाबी
ऑपरेशन प्रहार” में उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त*

बिलासपुर । वायरलेस न्यूज नेटवर्क।बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना सकरी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है।
दिनांक 31 जुलाई 2025 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सकरी क्षेत्र अंतर्गत चोरभट्ठी खुर्द निवासी कांति पाण्डेय और उसका पुत्र गिरीशचंद पाण्डेय अपने घर के सामने भारी मात्रा में उड़ीसा से गांजा मंगाकर कार में रख रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को नीली बलेनो कार में गांजा रखते रंगे हाथ पकड़ा गया।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गांजा उड़ीसा से दीपक गण्डा और दिलेश्वर नायक लेकर आए थे, जिन्हें ₹2,50,000 की राशि देकर वापस भेजा गया है। इस सूचना के आधार पर घेराबंदी कर सफेद रंग की आर्टिगा कार से दोनों आरोपियों को रास्ते में पकड़ा गया।

पूरी कार्रवाई में कुल 30 किलोग्राम गांजा, दो कारें, तीन मोबाइल फोन एवं ₹2,50,000 नगदी बरामद किया गया। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹20,34,000 है।
गिरफ्तार आरोपियों में –
श्रीमती कांति पाण्डेय उर्फ महाराजिन (46 वर्ष), गिरीशचंद पाण्डेय (30 वर्ष) – दोनों निवासी चोरभट्ठी खुर्द, थाना सकरी, दिलेश्वर नायक (35 वर्ष), दीपक गण्डा (28 वर्ष) – दोनों निवासी जिला बरगढ़, उड़ीसा शामिल हैं।

चारों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, एसीसीयू निरीक्षक अजहरुद्दीन खान, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक पवन बंजारे, कृष्ण कुमार मार्को, मालती तिवारी, देवमुन पुष्प, महादेव कुजुर, निखिल जाधव सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries