मनेन्द्रगढ़ में तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
मनेन्द्रगढ़.( वायरलेस न्यूज़)
स्वतंत्रता दिवस के उत्साह और गगनभेदी नारों के बीच, रविवार को मनेन्द्रगढ़ में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले के नेतृत्व में यह यात्रा भगत सिंह तिराहा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शहीद स्मारक – जय स्तम्भ चौक पहुंची।
यात्रा में सैकड़ों की संख्या में देशभक्त नागरिक, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। पूरे रास्ते “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “जय हिन्द” जैसे राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नारे गूंजते रहे।
जय स्तम्भ चौक पर समापन अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का उद्बोधन”यह तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों की अनगिनत कुर्बानियों और त्याग का प्रतीक है। आजादी हमें सहज रूप से नहीं मिली, लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई।
आज हम सभी का दायित्व है कि इस तिरंगे की शान, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें। नई पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और सेवा की भावना से जोड़ना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। हम सबको मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मोर तिरंगा, मोर अभिमान — यह अभियान सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि हमारे दिलों में देशप्रेम की लौ को प्रज्वलित करने का प्रयास है। आज यहां उपस्थित हर चेहरे पर तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व साफ झलक रहा है।
हमें यह याद रखना होगा कि स्वतंत्रता की रक्षा सिर्फ सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जिस दिन हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी, सेवा और समर्पण के साथ काम करेंगे, उस दिन भारत सबसे ऊंचाई पर होगा।”
यात्रा के दौरान रंग-बिरंगे तिरंगों से सजे नगर के दृश्य, देशभक्ति गीतों की गूंज और उत्साह से भरे चेहरे, मनेन्द्रगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गए।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास