15 अगस्त की शाम ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन बिलासपुर vip गेट नं.-2 पर रेलवे सुरक्षा बल बैंड डिस्प्ले आयोजित करेगी, आमजन इसका आनंद उठाएं

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) 15 अगस्त-2025 (79वां स्वतंत्रता दिवस) की संध्या पर रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे] बिलासपुर के बैंड टीम द्वारा समय 17-30 बजे से 18-30 बजे तक बैंड डिस्प्ले किया जायगा।

जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के बैंड मास्टर श्री टी.आर. यादव के साथ अन्य बैंड सदस्य भाग ले रहें है। यह आयोजन ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन बिलासपुर के vip गेट नं.-2 के सामने किया जा रहा है। इस बैंड डिस्प्ले में कई अलग-अलग देश भक्ति धुनों को बजाया जायेगा और इन धुनों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया जायेगा । इस बैंड डिस्प्ले का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, शासकीय कर्मचारियों,रेल कर्मियों। पुलिस बल सदस्यों एवं अन्य जनता में देश भक्ति सामाजिक एकता और राष्ट्र गौरव की भावना को प्रोत्साहित करना है। रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आम जनो से अपील करती है कि इस स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन vip गेट नं.- 2 में उपस्थित होकर बैंड डिस्प्ले का आनंद उठायें ।