बिलासपुर के प्रसिद्ध मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन.. करोना चौक में स्व. कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति मलखंभ मटकी कार्यक्रम संपन्न..

बिलासपुर- स्वर्गीय कमल किशोर अग्रवाल की पुण्य स्मृति में मलखंभ मटकी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया.. यह आयोजन कारोना चौक में लगातार 41 वर्षों से परंपरा के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य

अतिथि के रूप में संजय दुबे, चेयरमैन सीएमडी कॉलेज उपस्थित रहे.. वहीं सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए, दोनों गणमान्य अतिथियों के करकमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया..

आयोजन के दौरान युवाओं ने पारंपरिक खेल मलखम मटकी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.. प्रतिभागियों ने मटकी फोड़ने के लिए एकजुट होकर मानवीय पिरामिड बनाते हुए रोमांचक नजारा प्रस्तुत किया.. उपस्थित दर्शक इस साहसिक खेल को देखकर उत्साह से झूम उठे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे..

समाज में एकता, सहयोग और परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही.. आयोजकों ने बताया कि स्व. अग्रवाल की स्मृति में यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है, ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं से जुड़ी रहे.. मलखंभ मटकी का यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि समाज में भाईचारा और सामूहिकता का संदेश भी देता है..

आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि,ये प्रतियोगिता निशुल्क है और इसमें सदर बाजार के व्यापारियों का पूरा सहयोग रहता है, इस प्रतियोगिता के विजेता को 21,000 रु नगद और व्यापारियों द्वारा आकषर्क उपहार दिए जाते है.. करोना चौक सदर बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजक मंडल के अजित मिश्रा ,बसंत शर्मा , लक्की यादव, रोनित राय , अंचल गुप्ता , सुजल शर्मा का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहता है..