न्यायिक गौरव सम्मान समारोह _____14 अगस्त की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ में कर्मचारी संघ जिला
शाखा बिलासपुर की ओर से जिला न्यायालय परिसर कॉन्फ्रेंस हॉल में न्यायिक गौरव सम्मान का आयोजन किया गया इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित विशेष न्यायाधीश एवं अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश गण उपस्थित थे। न्यायिक कर्मचारी संघ
के अध्यक्ष ने बताया कि यह सम्मान उन विद्यार्थियों को दिया गया है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा पांचवी से 12वीं तक 90% से अधिक अंक अर्जित किए गए तथा न्यायिक परिवार की एक बच्ची का चयन मेडिकल में एवं एक अन्य बच्चे का चयन इंजीनियरिंग में हुआ। इस अवसर पर वर्ष 2025 के लेखा प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण श्रीमती रीना तिवारी को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देखकर
सम्मानित किया गया तथा न्यायालय के चित्रकार श्री नरेंद्र चौहान को भी कला के क्षेत्र में मोमेंटो सम्मानित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने अपने जीवन काल में उन्हें सम्मान किए जाने के बाद उनके जीवन में हुए परिवर्तन की भी कहानी सुनाई इस अवसर पर न्याय कर्मचारी संख्या अध्यक्ष ने सभी बच्चों को महान दार्शनिकों एवं महान हस्तियों की जीवन गाथा की पुस्तके भेंट की तथा उन्हें भविष्य में और मेहनत करने के टिप्स दिए।: संघ की ओर से श्री धीरज पलेरिया ने जिला न्यायाधीश महोदय को साधुवाद देते हुए बताया कि उनकी प्रेरणा से ही इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के संचालन श्री सौरभ मिश्रा स्टेनोग्राफर के द्वारा किया गया इस अवसर पर न्यायिक परिवार के अभिभावकों सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए