रेसुब के अधिकारी बल सदस्यो को तम्बाकु उत्पादक और सिगरेट की अवैध तस्करी, उसके उपयोग से होने वाले नुकसान पर एसबीआई ने कार्यशाला आयोजित की

नागपुर । वायरलेस न्यूज नेटवर्क। विगत दिनॉक 11 अगस्त 2025 को मुख्यालय नागपुर मे SBI नागपुर के सहयोग से वित्तीय प्रबंधन जागरूक्ता एवं आईटीसी के सहयोग से जागरूक्ता हेतु सेमिनार आयोजित किया गया इसमें रेलवे सुरक्षा बल के

अधिकारी एवं बल सदस्योे को अपने कार्य के अलावा वित्तीय प्रबंधन एवं तंबाखु उत्पाद से संबंधित अपराधो व कानुनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई

नागपुर मंडल मुख्यालय ने जानकारी देकर बताया कि श्री.दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्ग दर्शन में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं बल

सदस्योे को अपने कार्य के अलावा वित्तीय प्रबंधन एवं तंबाखु उत्पाद से संबंधित अपराधो व कानुनी प्रक्रिया की जानकारी हेतु रेसुब नागपुर मण्डल द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2025 को रेलवे मंगल मंडप मोतीबाग नागपूर मे समय 11.00 बजे से 11.45 बजे तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से वित्तीय प्रबंधन जागरूक्ता हेतु सेमिनार एवं समय 17.30 बजे से 18.30 बजे तक ITC के सहयोग से Information Sharing and capacity Building Program on Illegal cigarettes in India के संबंध मे जागरूक्ता हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यालय तथा मुख्यालय से बाहर के पोस्ट तथा चौकी से कुल 58 अधिकारी व बल सदस्य सम्मलित हुए ।
श्री दीप चंद्र आर्य , मं.सु.आ.,रेसुब, दपुमरे नागपुर महोदय द्वारा रेलवे मंगल मंडप मोतीबाग नागपुर में SBI किंग्सवे नागपुर शाखा से जानकारी प्रदान करने हेतु उपस्थित शाखा प्रबंधक श्री. सुधांशु कुमार जी, श्री.अमर कुमार / रीजनल अधिकारी, कु.कल्याणी मोहाडा/उप शाखा प्रबंधक एवं श्री प्रदीप खेलकर /उप शाखा प्रबंधक का देकर स्वागत किया गया।
इसी प्रकार Indian Tobacco Company Nagpur से उपस्थित सचिन गुप्ता( Manager ID), श्री आयुष चौबे ( Manager, CFP), श्रीमती प्रगती शुक्ला (Compliance officer, Nagpur) एवं श्री अजहर शेख (Area In charge-Nagpur) का स्वागत किया गया।
SBI किंग्सवे नागपुर शाखा के शाखा प्रबंधक श्री. सुधांशु कुमार एवं कु.कल्याणी मोहाडा/उप शाखा प्रबंधक वित्तीय प्रबंधन के संबंध मे रेसुब के अधिकारी एवं बल सदस्यो को बैंकिंग प्रणाली, विभिन्न लाभकारी योजनाओ के साथ साथ PMSP खाता धारको को होने वाले लाभ के के साथ साथ सुनियोजित निवेश व, SIP एवं लोन के संबंध मे विस्तार से जानकारी देते हुए सही निवेश और उससे होने वाले लाभ के संबंध मे बताया गया ।
इसी प्रकार Indian Tobacco Company Nagpur से श्री सचिन गुप्ता( Manager ID), द्वारा रेसुब के अधिकारी एवं बल सदस्यो को तम्बाकु उत्पादक और सिगरेट की अवैध तस्करी, उसके उपयोग से होने वाले नुकसान तथा रेल के माध्यम से तम्बाखु उत्पाद के परिवहन, वैध तथा अवैध सिगरेट उसकी तस्करी की पहचान के संबंध मे बेसिक जानकारी देतु हुए इस संबंध मे कानुनी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
उपरोक्‍त सेमिनार हेतु SBI किंग्सवे नागपुर एवं Indian Tobacco Company Nagpur से आये अधिकारीयो द्वारा बल सदस्यो द्वारा प्रश्नोत्तर भी किया गया जिससे वे प्रशन्न हुए और इस प्रकार के सेमिनार का भविष्य मे आयोजन किये जाने हेतु मं.सु.आ.से आग्रह किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल अपने अधिकारी एवं बल सदय के विभागिय कार्य के अलावा निजी जीवन मे लाभप्रद योजनाओ के संबंध मे समय समय पर इस प्रकार के सेमिनार का आयोजन करता आया है और भविष्य मे भी आयोजन किये जाने हेतु अपने बल सदस्यो को आश्वस्त किया गया।