रेसुब नागपुर मंडल मुख्यालय में दीपचंद्र आर्य ने फहराया तिरंगा रिजर्व ग्राउण्ड मोतीबाग नागपुर मे 79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
नागपुर । वायरलेस न्यूज नेटवर्क। रिजर्व ग्राउण्ड मोतीबाग नागपुर मे 79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त .2025 को रेसुब नागपुर मंडल मुख्यालय में मुख्य समारोह धूमधाम से मनाया गया मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद रेसुब
सेरमोनियल परेड के समय राष्ट्रगान शुरू कर शानदार बैंड के धुन पर बजाते ही सभी बल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सलामी सेल्यूट करके एक दूसरे को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी।
आरपीएफ मंडल मुख्यालय नागपुर से मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेसुब मंडल मुख्यालय के रिजर्व ग्राउंड मोतीबाग नागपुर मे स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। समारोह मे आयोजित कार्यक्रम में
मुख्य अतिथी श्री दीप चंद्र आर्य, मं.सु.आ.,रेसुब नागपुर का रिजर्व ग्राउंड मोतीबाग मे आगमन पर निरीक्षक रेसुब सेटलमेंट पोस्ट मोतीबाग नागपुर की अगुवाई में पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। निरीक्षक रेसुब मोतीबाग द्वारा मुख्य अतिथी को ध्वजारोहण हेतु रिजर्व ग्राउंड मंच तक लाया गया व मुख्य अतिथी के करकमलो से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया उपस्थित रेसुब सेरमोनियल परेड द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय शेल्युड दिया गया।मुख्य अतिथी द्वारा परेड का निरीक्षण स्वतंत्रता दिवस परेड मे परेड कमांडर श राजीवरंजन,निरीक्षक रेसुब म.शि.पाल नागपुर द्वारा मुख्य अतिथी को परेड निरीक्षण हेतु अनुरोध करने पर मुख्य अतिथी महोदय, साथ मे परेड कमांडर द्वारा सुसज्जित निरीक्षण यान मे सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया।उक्त परेड मे रेसुब के 02 प्लाटुन शामिल थे। मुख्य अतिथी द्वारा संबोधन- स्वतंत्रता दिवस समारोह मे उपस्थित रेसुब के सभी अधिकारी बल सदस्यो ,उपस्थित अतिथीगण एवं, मीडिया के उपस्थित प्रतिनिधियो को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी गई व रेल सुरक्षा बल नागपुर मंडल की उपलब्धियो को बताते हुए ईमानदारी एवं कर्मठतापुर्वक कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित कर संबोधित किया गया। मुख्य अतिथी के करकमलो से विशिष्ट कार्य करने वाले बल सदस्यो को प्रमाणपत्र वितरण श्रीमान मं.सु.आ. नागपुर दीपचंद्र आर्य के कर कमलो से माह जुलाई 2025 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बल सदस्य उ.निरी.-विनेक मेश्राम,रेसुब ईतवारी को “Performer of the month ” एवं आरक्षक-कमल राय,रेसुब ईतवारी को “Employee of the month ” घोषित कर प्रमाणपत्र प्रदान किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए