स. रंजीत सिंघ वाधवा का दुखद निधन

रायगढ़। प्रीतम स्टोर्स गुरुद्वारा रोड रायगढ़ के संचालक स्व. स. प्रीतम सिंघ वाधवा जी के सुपुत्र स. रंजीत सिंघ वाधवा जी का आज आकस्मिक दुखद निधन होगया है ।।वे परमजीत सिंह वाधवा रीत लाइट डेकोरेटर ढिमरापुर चौक रायगढ़ छत्तीसगढ़ के बड़े भाई थे।
अंतिम यात्रा 28अगस्त गुरुवार को सवेरे 9.30 वजे निवास जयहिंद गली विकास नगर कोतरा रोड रायगढ़ से कयाघाट स्थित मुक्तिधाम के लिए जायेगी ।