अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर ने रेल्वे के टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार।

नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क।
गुरुवार दिनांक- 28 अगस्त 2025
रेसुब अ.गु.शा.नागपूर द्वारा अवैध रेल्वे टिकट बनाने वाले एक युवक को हजारों रूपये के टिकट के साथ पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की हैं। रेल सुरक्षा बल इतवारी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दिनांक 28 अगस्त 2025 को रेसूब अ.गु.शा नागपूर द्वारा एक आरोपी नाम भरतभूषण नागपुरे वल्द-मारूती नागपुरे उम्र 43 वर्ष,निवासी प्लाट न. 481,एचपी गैस गोडाउन के पास, आर्शीवाद नगर,अयोध्या नगर थाना-हुडकेश्वर,जिला-नागपुर (महा.) को ग्राहको की मांग पर टिकट बनाकर अवैध व्यापार करते पाया जाने पर कुल 18 नग ओल्ड रेल आरक्षित ई-टिकट कीमत:- *18365.40* रू.के साथ एवं 01 मोबाईल किंमत 16,500/- कुल कीमत-34865.40 /- को इतवारी पोस्ट लाकर सुपूर्द किया गयाl जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1209/2025 धारा 143 दिनांक 28.अगस्त 2025 मामला पंजीबद्ध किया गया, उक्त प्रकरण की जांच निरीक्षक एस.ए. राव इतवारी द्वारा की जा रही है l