आरपीएफ इतवारी की टीम ने पकड़े तीन मोबाइल फोन चोर
नागपुर। इतवारी। वायरलेस न्यूज नेटवर्क।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा जीआरपी ईतवारी ने फरार तीन मोबाइल चोरों को खोजबीन कर उनके विरुद्ध मिले सीसीटीवी कैमरा में फुटेज के आधार पर रेलवें सुरक्षा बल द्वारा धर दबोचा गया ।
आरपीएफ मंडल मुख्यालय नागपुर से मिली जानकारी के अनुसार दिंनाक-22 अगस्त .2025 रेलवे स्टेशन ईतवारी में प्लेटफार्म नम्बर-06 से एक मोबाइल चोरी के सम्बध में जीआरपी ईतवारी में अपराध क्रमाक-27/2025 धारा -303(2) भारतीय न्याय सहिता दिंनाक -22.08.2025 दर्ज किया गया था ।
श्री दीप चंन्द्र आर्य,मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल /दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर महोदय के संज्ञान में मामला आने के बाद आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु रेलवे स्टेशन ईतवारी मे लगे सीसीटीबी फूटेज का गहन परीक्षण कराने हेतु पोस्ट प्रभारी ईतवारी को निर्देशित किया गया जिसके सम्बध में आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी ईतवारी के द्वारा संयुक्त रूप से खोजबीन के दौरान दिंनाक 23आगत 2025 को पोस्ट प्रभारी के द्वारा दिंनाक 22.अगस्त 2025 के सीसीटीबी फूटेज के आधार पर पीआरएस काउन्टर ईतवारी के पास तीन संदिग्ध आरोपी दिखाई दिये पूछताछ करने के दौरान संतोषजनक जवाब नही देने पर शासकीय रेल पुलिस थाना ईतवारी लाया गया आगे पूछताछ करने पर अपना नाम लोकेन्द्र रामेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र -32 वर्ष निवासी- वार्ड न-18 हनुमान मन्दिर के सामने थाना/ जिला- बालाघाट ललित प्रेमलाल मरसकोले उम्र-32 वर्ष निवासी काली मन्दिर के पास छत्तरपुर थाना/जिला- सिवनी राजेन्द्र भरतलाल पटेल उम्र-32 वर्ष निवासी-वार्ड -07 खैरलाजी मानामाई मन्दिर के पास थाना –कटंगी जिला- बालाघाट का होना बताया एवं गहनता से पूछताछ करने पर तथा दिंनाक 22.08.2025 का सीसीटीबी फूटेज दिखाने पर आरोपी लोकेन्द्र रामेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा प्लेटफार्म नम्बर-06 पर चार्जिग पर लगी मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया तथा अन्य दो आरोपियो ने शिकायकर्ता को बातो में उलझाकर फसाये रखना स्वीकार किया । उक्त तीनो आरोपियो को उचित कानूनी कार्यवाही हेतु चोरित मोबाइल के साथ जीआरपी ईतवारी में दर्ज अपराध क्रमाक-27/2025 धारा -303(2) भारतीय न्याय सहिता दिंनाक -22 अगस्त 2025 में संलग्न किया गया ।
रेलवे सुरक्षा बल/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा रेलवे यात्रियो की सुरक्षा एव संरक्षा के साथ -साथ रेलवे यात्रियो के सामानो की बढती चोरियो की रोकथाम और रेल यात्रियो की सुरक्षा एवं सहायता हेतु सदैव तत्पर है और गाडियो मे या रेलवे परिक्षेत्र मे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाये जाने पर तुरंत इसकी सूचना नजदीकी रेलवे सुरक्षा बल थाना,शासकीय रेल पुलिस, थाना अन्य कार्यरत रेल कर्मचारियो को अथवा रेल मदद टोल फ्री नम्बर 139 पर दें।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


