औषधि निरीक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया नशीली पदार्थों और दवाओं का दुष्प्रभाव

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार, सहायक औषधि नियंत्रक, बिलासपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29/08/25 को जिला बिलासपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक श्री सुनील पंडा, श्रीमती सोनम जैन, श्रीमती कामेशवरी पटेल, श्रीमती सुमन लता कंवर द्वारा मंगला क्षेत्र में स्थित होली क्रॉस स्कूल में 9 से 12 कक्षा के छात्र -छात्राओं को
नशीली पदार्थों, सिगरेट तंबाकू उत्पादों से दूर रहने हेतु जानकारी प्रदाय की गई।
स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया ।
और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का तम्बाकू युक्त पदार्थों का सेवन एवं विक्रय करना कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 6 का उल्लंघन होना बतलाया ।
अंत में सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने
जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहने
का संकल्प लिया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries