डीआरएम अंतर विभागीय बैडमिंटन चैलेंज प्रतियोगिता में आरपीएफ का डंका बजा आरपीएफ ने चारों इवेंट में जीत दर्ज की कप पर कब्जा जमाया

नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क। मंडल मुख्यालय नागपुर रेसुब के बल सदस्यो द्वारा डीआरएम कप बेडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मे सभी इवेंट मे जीत हासिल कर आरपीएफ का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया हैं ।
रेल सुरक्षा बल मंडल मुख्यालय नागपुर से मिली जानकारी के अनुसार
दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब द.पु.म.रे. नागपुर के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल के बल सदस्य अपने कार्य के साथ साथ अपने दायित्व व कर्तव्यो को पुरी निष्ठा से निर्वहन कर रहा है इसके अलावा अपने स्वास्थ एवं खेल क्षेत्र मे भी अपनी उपस्थिती दर्ज करवा रहा है ।
इसी क्रम मे दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल मे मंडल रेल प्रबंधक अंतर विभागिय बैडमिंटन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मंडल के कुल- 16 विभागो के कुल- 66 खिलाडीयो ने भाग लिया उक्त प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2025 से किया गया, प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 31अगस्त 2025 को 16.30 बजे रेल क्लब माउंट बैडमिंटन हॉल में खेला गया,जिसमे मंडल रेल प्रबंधक, अन्य ब्रांच आफिसर व स्टॉफ मौजुद रहे ,उक्त प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा:-
** महिला एकल** – रेसुब पोस्ट मोतीबाग की म.आरक्षक-शिवानी पवार ने रेसुब पोस्ट गोंदिया की म.आरक्षक –ज्योतीबाला को जीत दर्ज की गई।
** पुरूष एकल** – रेसुब पोस्ट मोतीबाग के.आरक्षक- जगत बहादुर ने रेसुब पोस्ट मोतीबाग नागपुर के ही प्र.आरक्षक –अमर ढबाले को हराकर जीत दर्ज की गई।
*महिला डबल्स* – रेसुब पोस्ट मोतीबाग की म.आरक्षक-शिवानी पवार और रेसुब गोंदिया की म.आरक्षक –ज्योतीबाला ने अपने प्रतिद्वंदी कार्मिक विभाग के वंदना गोटमारे और वरूशाली गोरले को हरा कर जीत दर्ज की।
** पुरुष डबल ** रेसुब पोस्ट मोतीबाग के प्र.आरक्षक-ए.डी.ढाबाले और आरक्षक-जगत बहादुर ने अपने प्रतिद्वंदी रेलवे आपरेटिंग विभाग के सौरव देवनाथ और अनंत खरे को हराकर जीत दर्ज की।

उपरोक्त प्रतियोगिता के पुरूष एवं महिला सिंगल, साथ ही पुरूष एवं महिला डबल चारो फाईनल मे रेसुब के पुरूष एवं महिला खिलाडी ही विजयी रहे, इस प्रकार 04 प्रतियोगिता मे 04 मे रेसुब नागपुर के बल सदस्यो द्वारा जीत हासिल कर कप पर कब्जा किया गया।
* मंडल रेल प्रबंधक,द्वारा विजेता खिलाडीयो को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी गई, ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries