सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर
विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टापेज का मिलेगा लाभ

अनूपपुर/ ( वायरलेस न्यूज) शहडोल की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की पहल का लाभ अब संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों मे ट्रेनों के स्टापेज से यात्रियों को मिलेगा। क्षेत्र के लोग निरंतर चंदिया,बीरसिंहपुर, वेंकटनगर,बैहाटोला सहित अन्य स्थानों पर अलग – अलग ट्रेनों के स्टापेज की मांग करते रहे हैं।
रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित 52 ट्रेनों का ठहराव विभिन्न रेलवे स्टेशनों में दिया जा रहा है।। जिसमें बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के साथ ही सीआईसी रेल सेक्शन भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्स.धुरवासिन 21/04-21.06, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्स. बैहाटोला 20.36 -20.38, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्स.बैहाटोला 02.29- 02.31, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्स.धुरवासिन 01.57- 01.59, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18204 कानपुर-दुर्ग एक्स. उमरिया 03.58- 04.00 , 02/09/2025 ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्स. उमरिया 03.02- 03.04, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्स.अमलाई 12.38-12.40, 01/09/2025 से। ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्स. अमलाई 14.57 -14.59, 01/09/2025 से।18204 कानपुर-दुर्ग एक्स. बीरसिंहपुर 04.26 -04.28, 02/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्स. बीरसिंहपुर 02.37- 02.39, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा एक्स. चँदिया रोड 04.12-04.16, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग एक्स. चँदिया रोड 21.54 -21.56, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. बेलगहना 23.16 -23.18, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. करगीरोड 23.00- 23.02, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स. करगीरोड 01.58- 02.00 ,01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स. बेलगहना 01.43-01.45, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा एक्स. बेलगहना 00.06 -00.08,01/09/2025 से। ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग एक्स. बेलगहना 01.53 -01.55, 01/094 से। ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्स. बेलगहना 07.45- 07.47, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्स. बेलगहना 15.12 -15.14 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. खोंगसरा 23.32- 23.34 ,01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्स. खोंगसरा 01.25-01.27, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18258 चिरमिरी- बिलासपुर एक्स. खोंगसरा 02.13- 02.15, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्स.खोंगसरा 01.10-0112, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18258 चिरमिरी- बिलासपुर एक्स. पेंड्रा रोड 01.33- 01.35, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्स. पेंड्रा रोड 01.57- 01.59, 01/09/2025 से। ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर- शहडोल एक्स.करंजी 09.31-09.33, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 18755 शहडोल- अम्बिकापुर एक्स. करंजी 18.28- 18.30, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्स. पाराडोल 19.17 -19.19, 01/09/2025 से।ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्स. पाराडोल 03.54- 03.56, प्रमुख हैं। शहडोल संसदीय क्षेत्र मे सांसद श्रीमती सिंह की पहल पर चंदिया, उमरिया,नौरोजाबाद, बीरसिंहपुर, अमलाई,धुरवासिन, बैहाटोला स्टेशनों से यात्रियों को संबंधित ट्रेनों की सुविधा एक सितंबर 2025 से मिलेगी।