आपरेशन अमानत के तहत यात्री को हजारों का लैपटॉफ सुपुर्द किया यात्री ने आरपीएफ को दिया साधुवाद

गोंदिया। वायरलेस न्यूज नेटवर्क।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेमंडल-नागपुर पोस्ट- गोदिंया के आरपीएफ टीम ने विगत सात सितंबर को यात्री की सूचना पर बरामद हजारों रूपये के लेपटॉप को दिनांक 14 सितंबर 2025 आपरेशन अमानत के तहत गोदिंया प्लेटफार्म पर छुटे हुये लेपटॉप बॅग को यात्री को सुपुर्द किया गया
आरपीएफ पोस्ट गोंदिया से मिली जानकारी के अनुसार दि 07/09/25को रेल मदद Ref no-2025090708346के तहत प्लेटफार्म नं 03में एक यात्री -नाम गुजिंत वल्द चुन्नीलाल हिरवाने उम्र 19वर्ष निवासी-वार्ड नं 10 रामपायली जिल्हा बालाघाट द्वारा बताया की उसका लेपटॉप बैग जिसमे लेनोवा कंपनी का पुराना लेपटॉप कीमत लगभग 30,000रु छुट गया है और वह जनरल टिकट नंAFH91506678 के तहत गोदिंया से भोपाल के लिए गाडी संख्या 12834 रवाना हो गया है बल सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त लेपटॉप बॅग को बरामद कर पोष्ट लाए एव यात्री को सूचित किए आज दि 14/9/25 को समय 20/10 बजे एक व्यक्ती रेसुबल पोष्ट मे उपस्थित हुआ तथा अपना नाम-विशाल प्रल्हाद बघेल उम्र-23 वर्ष निवासी-ग्राम -गंगाझरी थाना रामपायली जिल्हा बालाघाट मप्र मो नं7828567544 बताकर बताया की उक्त लैपटॉप उसके दोस्त का है वह भोपाल मे व्यस्त होने के कारण आने मे असमर्थ है एव उचित,दस्तावेज प्रस्तुत करने तथा वीडियो काॅलींग से बात कर सत्यापन कर उक्त लेपटॉप सही सलामत उसे सुपुर्द किया गया वह आरपीएफ गोंदिया को साधुवाद दिया।