बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) रेलवे सुरक्षा बल में तैनात जवान ड्युटी कर घर लौट रहा था तभी तेज रफ्तार माजदा गाड़ी ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले में बेलगहना पुलिस चौकी ने जुर्म दर्श कर वाहन को जब्त कर लिया है। राम आसरे सरोज (40,) खोंगसरा रेल्वे स्टेशन में रात में ड्यूटी लगी थी, सुबह ड्यूटी समाप्त होने के बाद निजी वाहन से सी जी 04 DK 6939 से हेड क्वाटर पेंड्रा रोड जा रहा था तभी खोंगसरा से कुछ दूरी में स्थित गौरी नंदन ढाबा के पास गौरेला की ओर से तेज रफ्तार माजदा गाड़ी ने राम आसरे की बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक माजदा गाड़ी लेकर फरार हो गया । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने वाहन जब्त किया।