बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)
ABGEC द्वारा महाविद्यालय में महान अभियंता “भारत रत्न “ सर डा. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या जी की प्रतिमा स्थापना पश्चात first Engineers day में GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में shri VK Pandey ED NTPC,and shri विकाश मल्होत्रा AGM बतौर अतिथि उपस्थित रहे ।गुड़गांव से पधारे ALUMNI श्री एल के एस राठौर (Elect 2000)special गेस्ट के रूप में उपस्थित में रहे ।
Principal GEC द्वारा अवगत कराने पर प्रथम वर्ष की छात्रा मीनाक्षी राणा ,जो की बस्तर अबूझमाड़ से है,की पूरे चार वर्ष की पढ़ाई का खर्च (लगभग एक लाख रुपये)ABGEC द्वारा वहन किये जाने की घोषणा की गई और तदाशय की लिखित सहमति पत्र Principal एवं छात्रा को दी गई ।

आज के आयोजन में ABGEC की ओर से President dr तविंदर पाल सिंह अरोरा, Vice प्रेसीडेंट shri R K Agrawal एवं Shri R K Awasthi, Vice president एवं EX Principal dr B S

chawla,Secretary shri Sudhir Gupta, Alumni ( Elect 91 ) Shri Sant kumar Netam (Member C G पीएससी) ,Shri Gopal thakur (civil 92)तथा महाविद्यालय की ओर से principal dr S K Singhai एवं प्राध्यापक गण तथा छात्र छात्राये उपस्थित रहे ।
आभार प्रदर्शन HOD Civil Seema chouhan Madam द्वारा किया गया।