*सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा – हम भगवान अग्रसेन जी के वंशज उनके विचारों को आगे बढ़ाना है *
बिलासपुर।( वायरलेस न्यूज) महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में आज अग्रवाल समाज के द्वारा कपल लूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा आयोजित कपल लूडो प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पूर्व जस्टिस नवल अग्रवाल , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल, अशोक अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम काशुभारंभ किया। रिटायर जस्टिस नवल अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के सभी महिलाओं बच्चों युवाओं सभी को जयंती कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए शोभा यात्रा में शामिल होने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल ने अग्रवाल नवयुवक समिति के आयोजन की तारीफ की और कहा कि वे भी समाज का एक अंग है। बिलासपुर शहर में अग्रसेन जयंती पर बहुत अच्छा कार्यक्रम होते हैं। अग्रवाल समाज में यहां काफी एकता है सभी एकजुट है। हम महाराजा अग्रसेन जी के वंशज हैं। भगवान श्री राम के वंशज है। हमें भगवान अग्रसेन जी के विचारों को आगे बढ़ाना है। आने वाली पीढ़ी को भी बताना है। अपनी धर्म और संस्कृति से आने वाले समय में बच्चों को जानकारी देना है । अशोक अग्रवाल ने कहा है कि अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा को हमें सफल बनाना है।
आज के कार्यक्रम में, जैन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अशोक अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सुनील संथालिया, अनिल अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल मनीष अग्रवाल,भोलाराम मित्तल, नितिन बेरीवाल,अंकुर अग्रवाल , ,सौरभ अग्रवाल, मोनिल निशानियां ,कपिल जाजोदिया ,अंशुमन अग्रवाल अनन्या बजाज, अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष रंजना अग्रवाल तथा सचिव वंदना जाजोदिया ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कपल लूडो प्रतियोगिता में आज अग्रवाल समाज के 192 कपल ने ने अपनी भागीदारी निभाई। लगभग 400 लोगों ने लूडो के खेल का आनंद लिया। अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा आज कार्यक्रम में लकी ड्रा निकाला गया और सोने का सिक्का और चांदी का सिक्का के साथ ही वाशिंग मशीन, , एलईडी, टीवी, फ्रिज लैपटॉप, अटैची तथा ब्रांडेड कंपनियों के उपहार दिए गए। आज आकर्षक खेल में महिलाएं एवं पुरुषो में कोई गोटी कोई पासा बन कर खेल रहे थे।
कपल लूडो प्रतियोगिता में आयोजन कर्ता के रूप में अभिनय अग्रवाल ,प्रसन्न अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग ,आदि चौधरी, चिराग अग्रवाल ,तनय अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल वंश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज 16 सितंबर को अग्रसेन भवनमें शाम 6:00 बजे म्हारी बोली, म्हारी देश पधारो सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
*सास बहू के खट्टे मीठे रिश्ते, भगवान और भक्त, पेड़ और मनुष्य के अनोखे रिश्ते*
बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर आज अग्रवाल महिला समिति केद्वारा अनोखे रिश्ते स्टेज ड्रामा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने सास बहू, मां बेटी, पेड़ और मनुष्य, भगवान और भक्तों का चित्रण करते हुए अनोखे रिश्ते को यादगार बनाकर शानदार प्रस्तुति दी। अग्रवाल समाज की महिलाओं ने भगवान और भक्त के बीच रिश्ते तथा सास बहू के रिश्ते पर 3 मिनट में शानदार प्रस्तुति दी। और जीवन में रिश्तोंपर कटाक्ष किया। सास बहू का रिश्ता मां बेटी से कम नहीं होता । सास बहू का रिश्ता थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा होता है। भगवान और भक्ति का अनोखा रिश्ता, और साथ में पड़ोसन की भूमिका को लेकर आकर्षक प्रस्तुतिदी। भक्त और भगवान का रिश्ता, सास बहू और समधन का रिश्ता का अनोखा चित्रण किया। पेड़ और आम आदमी के जीवन के रिश्ते का भी प्रदर्शन किया। पेड़ों को बचाने कीअपील की गई। पेड़ और जीवन का रिश्ता बात कर पेड़ों को बचाने की अपील। आज के इस के इस अनोखे रिश्ते में 50 से अधिक महिलाओं ने अपने अभिनय की प्रस्तुति दी।
अनोखे रिश्ते के आयोजन कर्ता के रूप में रितु पालीवाल, रंजीता बुधिया,ज्योति सुल्तानिया, रंजू सुल्तानिया , अनीता सुल्तानिया, अंजू लाठ, शीतल लाठ, कविता नाटोलिया, शैली प्रशांत अग्रवाल, का योगदान रहा।
*देहदान और नेत्रदान की अपील*
आज अग्रवाल समाज की महिलाओं के बीच टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता में 15 से अधिक महिलाओं ने महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाओं ने कपड़े में आकर्षक पेंटिंग बनाई। टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता में आयोजन कर्ता के रूप में पिंकी राजेश अग्रवाल पिंकी राजेश अग्रवाल, सरोज सुल्तानिया, सरोज सोथालिया, राधा सोथलिया, सुनीता सोथालिया, मोनी पवन अग्रवाल, अनुकृति जाजोदिया अनुकृति, मधु पवन अग्रवाल ,मधु पवन अग्रवाल, सुनीता सुशील अग्रवाल, करुणा जाजोदिया, सीमा अश्विन जाजोदिया, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल सचिव वंदना जाजोदिया ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। आज महिलाओं ने हौजी खेल में खेल का मनोरंजन बहेलिया। अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल महिला समिति की विनीता केजरीवाल ,मधु बगड़िया ,सीमा गर्ग ,निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल ,खुशबू बुधिया ,सीमा अग्रवाल, सीमा चौधरी, तान्या जाजोदिया ,रेखा गोयल ,प्रीति मित्तल, पूनम अग्रवाल प्रीतू बुधिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शीतल लाठ ने आज महिलाओं को नेत्रदान के लिए जागरूक करने संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि नेत्रदान किसी के जीवन में रोशनी ला सकता है। उन्होंने महिला अग्रवाल समाज की महिलाओं से नेत्रदान का संकल्प लेने की अपीलकी है। जीते जीते रक्तदान तथा जाते-जाते नेत्रदान की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद डा आरती पांडे ने भी नेत्रदान करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आपके नेत्रदान से किसी की जिंदगी में अंधेरा से रोशनी आ सकती है। नेत्रहीन की जिंदगी में रोशनी लाने के लिए नेत्रदान जरूरी है। हमें अपने साथ आसपास के लोगों से भी नेत्रदान की अपील करना चाहिए। विनीता केजरीवाल ने अग्रवाल समाज की महिलाओं को देहदान के लिए प्रेरित करने संदेश दिया। मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए देहदान की अपील की।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए