अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा म्हारी बोली म्हारा देश ब मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर। ( वायरलेस न्यूज) अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में म्हारी बोली म्हारा देश मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अग्रवाल नवयुवक समिति के इस आयोजन में
जिसमें कनिष्ठ वर्गमें में 5से 18 वर्ष के,तथा वरिष्ठ वर्ग में 18 वर्ष से अधिक उम्र के अग्रवाल समाज के बच्चों , युवाओं महिलाओं ने मारवाड़ी भाषा में अपनी बात रखी। अग्रवाल समाज के कनिष्ठ और वरिष्ठ के 40 से अधिक युवाओं महिलाओं बच्चों ने आज की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने आज अपने समाज को संदेश देते हुए कहा कि मारवाड़ी भाषा हमारी पहचान है। हमारी संस्कृति है। समाज के युवाओं ने आज की प्रतियोगिता में संदेश दिया कि अग्रवाल समाज को अपनी मारवाड़ी भाषा पर गर्व करना चाहिए। हमें मारवाड़ी भाषा को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। मारवाड़ी भाषा हमारा सम्मान है । हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने और आपस में मिले तो , मारवाड़ी बोली में बातचीत करने का संदेशदिया। प्रतिभागियों ने कहा कि हमारी भाषा में जीत मेरी भाषा मे भाषा में मां, बाबा की ममता, हमारी भाषा में दोस्ती, हमारी बोली संस्कार सिखाता है, हमें अपनी भाषा को नहीं भुलना चाहिए। मारवाड़ी भाषा हमारी संस्कृति की पहचान है । भाषा के बिना समाज की पहचान नहीं। प्रतिभागियों ने अग्रवाल नवयुवक समिति के पदाधिकारी से कहा कि अग्रवाल समाज के बच्चों को मारवाड़ी भाषा सीखाने के लिए समिति के द्वारा कोचिंग सेंटर की खोलना चाहिए। मारवाड़ी भाषा हम सबको आपस में बांधकर रखती है।हमारी भाषा अपने पूर्वजों की याद दिलाती है। लकी ड्रा भी निकले, आकर्षक उपहार भी दिए गए। अंकुर अग्रवाल तथा सुनील अग्रवाल ने कहा है कि अग्रवाल समाज के बच्चोंने आज मारवाड़ी भाषा बोलो प्रतियोगिता में उत्साह से हिस्सा लिया। और अपनी भाषा को लेकर समाज में एक जागरूकता का संदेश दिया।
आज कार्यक्रम काशुभारंभ अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथलिया चतुर्भुज अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नवयूवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल सचिव सचिव सौरव अग्रवाल, के अलावा काफी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन कर्ता के रूप में नितिन बेरीवाल, क्षितिज जाजोदिया, अमित रामपुरिया, दीपक गोयल, यादवेंद्र शाह,तुषार अग्रवाल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आज की प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में सीए उदित सोनी, श्रीमती विनीता केजरीवाल, श्रीमती कृष्णा शर्मा, सुभाष शर्मा मौजूद थे। आज मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संतावन पुरस्कार भी दिया गया। आज के इस आयोजन में अग्रवाल नवयुवक समिति के तथा अग्रवाल सभा के अंशुमन जाजोदिया, कपिल जाजोदिया अनुराग गोयल, राजकुमार अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, के अलावा काफी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध जन महिलाएं बच्चों उपस्थित थे।
*500 महिलाओं ने खेला बिंगो हाऊजी, 35 विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए *
बिलासपुर। अग्रवाल महिला समिति के द्वारा मारवाड़ी तीज त्यौहार मे जो भी सामग्री उपयोग में लाई जाती है ,इस पर बिंगो हाउजी का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल समाज की 500 से अधिक महिलाओं ने हिस्सेदारी निभाई। अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल तथा सचिव वंदना जाजोदिया ने विजेताओं को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। बिंगो हाउजी आयोजन कर्ता के रूपमें ममता अनिल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, सरिता साजन अग्रवाल, , सुनीता अग्रवाल तुलसी कुंज, रजनी अग्रवाल, पूजा जाजोदिया, सुनीता प्रवीण अग्रवाल, प्रीति विष्णु अग्रवाल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अग्रसेन भवन जूनी लाइन में आयोजित बिंगो हाउजी में अग्रवाल समाज के प्रमुख त्योहार मकर संक्रांति ,होली ,गणेश पूजा, नवरात्रि, दीपावली ,तुलसी विवाह , रक्षाबंधन त्यौहार पर उपयोग में ले जाने वाली सामग्री से संबंधित सवालों पर महिलाओं बिंगो हाउजी का आनंद लिया। आज के इस आयोजन में 35 से अधिक विजेताओं को दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री उपहार में देकर महिला समिति के अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया ने महिलाओं को सम्मानित किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए