📰 “जशपुर का उभरता चेहरा – शिक्षा, संस्कृति और नई पीढ़ी ने दिखाया सामर्थ्य”
जशपुर। ( वायरलेस न्यूज) विनोबा टीम के तत्वावधान में आयोजित ‘बोलेगा बचपन’ कार्यक्रम में जशपुर ज़िले ने अपनी प्रतिभा और शिक्षा के प्रति समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जशपुर के दो विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने मंच पर अपनी उपस्थिति से पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
📍 प्रतिनिधित्व करने वाले शिक्षक और विद्यार्थी
🔹 कार्तिक कुमार सिन्हा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय (SAGES) बगीचा से, अपनी छात्रा एंजल शर्मा (कक्षा 8वीं) के साथ शामिल हुए।
🔹 रत्ना गुरु मैडम, जीपीएस जiमटोली से, अपनी छात्रा रुपाली बाई (कक्षा 5वीं) के साथ उपस्थित रहीं।

📍 नवरस प्रस्तुति में अद्वितीय भूमिका
इस अवसर पर आयोजित नवरस की प्रस्तुति में जशपुर के शिक्षकों ने मंच पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
👉 रत्ना गुरु मैडम ने क्रोध रस का सशक्त अभिनय प्रस्तुत किया।
👉 कार्तिक कुमार सिन्हा ने भ्रम (Confusion) रस को प्रभावशाली ढंग से निभाया।
📍 सोनाली कुलकर्णी का प्रेरक संदेश
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री एवं लेखिका सुश्री सोनाली कुलकर्णी ने जशपुर के शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद किया।
उन्होंने कार्तिक कुमार सिन्हा की सराहना करते हुए कहा –
“आप जैसे युवा शिक्षक जब आदिवासी अंचल में रहकर बच्चों को कंप्यूटर व आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक से जोड़ रहे हैं, तो यह पूरे जशपुर और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।”
साथ ही, उन्होंने जीपीएस जiमटोली की रत्ना गुरु मैडम को भी बधाई देते हुए कहा –
“ग्रामीण परिवेश से आने के बावजूद आपका जशपुर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना अत्यंत प्रेरणादायक है।”
📍 जशपुर का बढ़ता शैक्षिक परचम
यह अवसर केवल मंचीय प्रस्तुति भर नहीं रहा, बल्कि इसने यह भी सिद्ध किया कि —
✅ जशपुर जैसे आदिवासी अंचल में भी शिक्षा और तकनीक की नई रोशनी जगमगा रही है।
✅ स्वामी आत्मानंद स्कूल और जीपीएस जमटोली जैसे विद्यालय आज नई पीढ़ी को वैश्विक स्तर की शिक्षा से जोड़ रहे हैं।
✅ विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और शिक्षकों की रचनात्मकता जशपुर को देश के शैक्षिक मानचित्र पर मज़बूती से स्थापित कर रही है।
📍 गौरव का क्षण
इस पूरे कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि —
“जशपुर अब केवल सांस्कृतिक समृद्धि का नहीं, बल्कि आधुनिक शिक्षा और प्रतिभा का भी केंद्र बन रहा है।”
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


