● *सहकारी समिति टेण्डा नावापारा में करोड़ों की गड़बड़ी करने वाले एक और फरार आरोपी गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने भेजा रिमांड पर*
*रायगढ़,( वायरलेस न्यूज) 10 अक्टूबर* – सहकारी समिति टेण्डा नावापारा में सहायक समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता के साथ मिलकर किसानों के नाम पर बोगस धान खरीदी कर करोड़ों रुपये का गबन करने वाले फरार आरोपित मुकेश यादव (कंप्यूटर ऑपरेटर) को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। इस घोटाले में तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
मामला उस समय उजागर हुआ जब दिनांक 25 फरवरी 2025 को जिला खाद्य अधिकारी रायगढ़ द्वारा गठित जांच दल—खाद्य निरीक्षक घरघोड़ा और सहकारिता निरीक्षक घरघोड़ा—ने टेण्डा नावापारा स्थित धान उपार्जन केंद्र की जांच की। जांच में पाया गया कि केंद्र में 7159.60 क्विंटल धान, 4108 नग खाली नया बारदाना, 426 नग मिलर बारदाना और 1854 नग पीडीएस बारदाना का अभाव था। समिति को कुल 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 560 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया।
प्रकरण पर प्रार्थी विमल कुमार सिंह, अपेक्स बैंक तमनार, की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 316(5), 318(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में यह सामने आया कि सहायक समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश यादव और समिति भृत्य दिलीप राठिया ने मिलीभगत कर किसानों के नाम पर बोगस खरीदी दर्शाई और राशि का आपस में बंटवारा कर लिया।
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में विवेचना के दौरान पुलिस ने 8 सितंबर को आरोपी मनोज गुप्ता को ग्राम नावापारा टेण्डा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर गबन की राशि में से अपने हिस्से का पैसा निजी उपयोग में खर्च करना बताया। इसके बाद कल घरघोड़ा पुलिस ने दूसरे आरोपी मुकेश यादव को रायगढ़ रोड गेरवानी के पास घेराबंदी कर पकड़ा। उसने भी अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसे गबन की रकम में से लगभग दो लाख रुपये मिले थे जिन्हें उसने व्यक्तिगत खर्च में लगा दिया। आरोपी मुकेश यादव पिता सुभाष यादव 28 साल निवासी पारसपाली थाना पुसौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.09150 वर्ष पूरे हुए राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के, पुलिसकर्मियों ने सामूहिक गायन से दिया सम्मान*
Uncategorized2025.11.09जूटमिल हत्याकांड में आरोपी दीपक यादव को आजीवन कारावास — मात्र एक साल एक माह में आया फैसला, न्यायालय ने दिया ऐतिहासिक निर्णय*
Uncategorized2025.11.08कुर्ला एक्सप्रेस से एक भगोड़ा आरोपी बांग्लादेशी नागरिक को दुर्ग स्टेशन में आरपीएफ ने पकड़ा
Uncategorized2025.11.07यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिलासपुर इकाई के सदस्य चन्दन समझदार ने *64 की उम्र में 250000 km की साइकिल यात्रा पूरी की*


