🔷 *चार पहिया वाहन ब्लैक स्कार्पियो पर स्टंट करने वाले युवती पर यातायात पुलिस दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही!

दंतेवाड़ा ( वायरलेस न्यूज) *चार पहिया स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 18 Q7252 पर एक लड़की द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय जी के द्वारा संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस दंतेवाड़ा को उक्त वाहन को पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू और और टीम ने उक्त गाड़ी को पतासाजी किया तो गाड़ी बारसूर दंतेवाड़ा का होना पाये जाने से तुरंत बारसूर पुलिस से संपर्क कर वाहन मालिक से वाहन को कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा – 184, , 130(1)/177 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर दो हजार तीन सौ रुपये का समन शुल्क लिया गया।*

🔷 *इस प्रकार की स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है और कम उम्र के युवक/युवतियां ज्यादातर इसके शिकार होते हैं इसलिए उक्त स्टंट बाज को थाना बारसूर तलब कर समझाईश दिया गया की दोबारा इस प्रकार की कृत्य न करें, जिससे स्वयं की और दूसरों की भी जान को खतरा हो सकता है!*

🔷 *साथ ही यातायात पुलिस दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस द्वारा आम जनमानस और खास कर युवावर्गों को अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें!*