बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) बिल्हा ईस्ट यार्ड के किमी 733/02 मे मोहभट्ठा गेट के पास DTM 2 (बिल्हा) के सहायक चाबीदार योगेश कुमार के गाङी संख्या 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से कट जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
6.सुचना का संक्षिप्त विवरण:- सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 08/10/2025 को बिल्हा ईस्ट यार्ड के किमी 733/02 के मिङील लाइन मे बिल्हा ङीटीम 02 मे कार्यरत गेंगमेन श्री योगेश कुमार उम्र लगभग 36 साल जो सहायक कीमेन की ङ्युटी मे तैनात थे समय करीबन 15:40 बजे गाङी क्रमांक 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से रन ओवर हो गये। सुचना पर रेसुब पोस्ट भाटापारा के व सम्बंधित विभाग के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.09150 वर्ष पूरे हुए राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के, पुलिसकर्मियों ने सामूहिक गायन से दिया सम्मान*
Uncategorized2025.11.09जूटमिल हत्याकांड में आरोपी दीपक यादव को आजीवन कारावास — मात्र एक साल एक माह में आया फैसला, न्यायालय ने दिया ऐतिहासिक निर्णय*
Uncategorized2025.11.08कुर्ला एक्सप्रेस से एक भगोड़ा आरोपी बांग्लादेशी नागरिक को दुर्ग स्टेशन में आरपीएफ ने पकड़ा
Uncategorized2025.11.07यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिलासपुर इकाई के सदस्य चन्दन समझदार ने *64 की उम्र में 250000 km की साइकिल यात्रा पूरी की*


