बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) समाज सेवा में अग्रणी अखंड ब्राह्मण समाज बिलासपुर और छत्तीसगढ़ नारी कल्याण समाज के द्वारा भारतीय नगर शीला परिसर में विगत 10 वर्षों से आंवला नवमी पर पूजन एवं

प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाता रहा है , और इसी कड़ी में आज आंवला नवमी में भी काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में श्रीमती दिव्या पाण्डेय और श्रीमती प्राची तिवारी का विशेष योगदान रहा है । इसमें डेढ़ सौ सामाजिक लोगों की उपस्थित भी रही ।आंवला नवमी पर आंवला पूजन एवं सुमधुर भजन का गायन प. राजकुमार पांडेय की टीम के द्वारा किया गया। उपस्थित महिलाओं ने सुआ और डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति की।अंत में सामूहिक भोजन हुआ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.16कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ का त्रिवार्षिक संगठन चुनाव संपन्न पं बी के पांडेय निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुने गए
Uncategorized2025.11.1548वां रावत नाचा महोत्सव : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय* मुख्यमंत्री ने ‘तेल फूल में लइका बाढ़े…’ दोहा गाकर यदुवंशी समाज एवं नर्तन दलों को आशीर्वचन भी दिया *रावत नाचा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक — मुख्यमंत्री श्री साय*
Uncategorized2025.11.15स्वदेशी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का उत्सव भी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय*। *हर घर स्वदेशी–हर हाथ स्वदेशी का संकल्प लेने जनता से आव्हान* स्वदेशी मेले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहा*
Uncategorized2025.11.15देश के जनजातीय समाज को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*बिलासपुर में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा – मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा*


