धन गुरु नानक दरबार में हुआ पत्रकारों का सम्मान
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज) :- सिंधी कॉलोनी, जरहाभाठा स्थित धन गुरु नानक बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में कार्तिक मास के पुनीत समय में पत्रकार बंधुओं का दरबार साहेब में सम्मान किया गया, पत्रकार बंधुओं ने मत्था टेका इस अवसर पर दरबार साहब के प्रमुख वरिष्ठ सेवादार डा. हेमंत कलवानी से श्री गुरु नानक देव जी के 556 वीं जयंती के अवसर पर होने वाले समस्त कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई और जो 30 अक्टूबर से प्रारंभ प्रभात फेरी के नगर भ्रमण की तय की गई रुपरेखा की जानकारी दी प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई एवं आए हुए पत्रकार बंधुओ का शाल , श्रीफल प्रसाद भेंट कर सम्मान किया व आशीष दि ,इस अवसर पर सम्मानित पत्रकारों बधंओ में राजकुमार कलवानी, अमित मिश्रा, उषा सोनी ,डॉ. हेमंत कलवानी, मनीष शर्मा, विजय दुसेजा, मोहन मंदवानी ,हरिकिशन गंगवानी, महफूज आलम, उपस्थित थे व दरबार साहेब में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन , सेवादार शामिल थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.1548वां रावत नाचा महोत्सव : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय* मुख्यमंत्री ने ‘तेल फूल में लइका बाढ़े…’ दोहा गाकर यदुवंशी समाज एवं नर्तन दलों को आशीर्वचन भी दिया *रावत नाचा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक — मुख्यमंत्री श्री साय*
Uncategorized2025.11.15स्वदेशी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का उत्सव भी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय*। *हर घर स्वदेशी–हर हाथ स्वदेशी का संकल्प लेने जनता से आव्हान* स्वदेशी मेले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहा*
Uncategorized2025.11.15देश के जनजातीय समाज को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*बिलासपुर में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा – मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा*
Uncategorized2025.11.15एनटीपीसी सीपत ने की अनूठी पहल, महिला अधिकारियों की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रतिनिधि यूनियन चुनाव*


