जगदलपुर, 24 सितम्बर 2020 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी श्री हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 23 एवं 24 सितम्बर को जिले बड़ांजी एवं जगदलपुर क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 4 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इनमें टिप्पर क्रमांक सीजी 17 के आर 6190, सीजी 18 एच 1486, सीजी 17 केआर 5210 और सीजी 17 एच 2770 में रेत अवैध परिवहन करते पाया गया। खनिज विभाग द्वारा सभी वाहनों को खनिज के साथ जप्त कर लिया गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries