*अब यूपीआई और डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी भुगतान की नई सुविधा शुरू* – सीए चेतन तारवानी

रायपुर (महेश आचार्य वायरलेस न्यूज) व्यवसाय करने में आसानी (Ease of Doing Business) और कर अनुपालन (Tax Compliance) को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) ने अब UPI और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी भुगतान की नई सुविधा शुरू की है।

इस सुविधा के तहत करदाता अब सीधे जीएसटी पोर्टल (www.gst.gov.in
) पर अपने जीएसटी देयक का भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा RuPay, MasterCard, Visa, और Diners नेटवर्क द्वारा संचालित कार्ड्स और UPI के माध्यम से उपलब्ध है।

🔹 मुख्य विशेषताएँ

यह सुविधा करदाताओं को तेज़, सुरक्षित और उपयोगकर्ता-मित्र (user-friendly) भुगतान विकल्प प्रदान करती है।

पारंपरिक नेट बैंकिंग या मैनुअल चालान की तुलना में अब भुगतान अधिक तेज़ और सरल हो गया है।

यह कदम भारत सरकार की कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक और बड़ा कदम है।

🗺️ वर्तमान में सुविधा उपलब्ध 27 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में (अक्टूबर 2025 तक)

अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल।

(शेष राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों में जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी।)

🏦 उपलब्ध बैंकिंग साझेदार
भुगतान माध्यम उपलब्ध बैंक
UPI व कार्ड (दोनों) Axis Bank, Canara Bank, HDFC Bank, IDFC First Bank, Kotak Mahindra Bank, Union Bank, Indian Overseas Bank, Bandhan Bank, ICICI Bank (केवल कार्ड)
केवल डेबिट कार्ड Indian Bank
केवल UPI Dhanlaxmi Bank, Karnataka Bank, Karur Vysya Bank, South Indian Bank
💡 लाभ

छोटे करदाताओं और व्यवसायों के लिए अत्यंत उपयोगी कदम।

भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल, रीयल-टाइम और पारदर्शी।

सरकार के खाते में राशि का तेज़ क्रेडिट सुनिश्चित।

नेट बैंकिंग और मैनुअल भुगतान पर निर्भरता में कमी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries