बिलासपुर/रायपुर/दुर्ग ( वायरलेस न्यूज) दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप हुए ब्लास्ट के मद्देनजर आरपीएफ महानिरीक्षक श्री मुनव्वर खुर्शीद बिलासपुर रेल जोन मुख्यालय से प्राप्त सूचना व आदेश के अनुपालन में पोस्ट प्रभारी दुर्ग श्री सिन्हा ने बताया कि दुर्ग स्टेशन के बाहर और प्लेटफार्म में स्टाफ एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ दुर्ग स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, वेटिंग हॉल, पार्सल आफिस को चेक किया गया । इसी तरह बिलासपुर और रायपुर के नेतृत्व में शिफ्ट ऑफिसर, स्टाफ एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ दुर्ग स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, वेटिंग हॉल, पार्सल आफिस को चेक किया गया जहां उपरोक्त के संबंध में किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधियां या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा व निगरानी लगातार जारी है।
बल सदस्यों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है ।
दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम धमाका होने से अफरातफरी मच गई है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ। ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भड़क गई। कई कारें इस आग की चपेट में आई हैं और अब तक 8 लोगों के मरने और 25 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 टीमों को रवाना किया गया और दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। यह धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण हैं। इस संबंध में जानकारी का इंतजार है। फिलहाल पुलिस शुरुआत जांच में जुटी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिशनर से की बात
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिशनर से बात की, साथ ही IB (इंटेलीजेंस ब्यूरो) के प्रमुख से भी घटना को लेकर जानकारी ली है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.1548वां रावत नाचा महोत्सव : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय* मुख्यमंत्री ने ‘तेल फूल में लइका बाढ़े…’ दोहा गाकर यदुवंशी समाज एवं नर्तन दलों को आशीर्वचन भी दिया *रावत नाचा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक — मुख्यमंत्री श्री साय*
Uncategorized2025.11.15स्वदेशी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का उत्सव भी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय*। *हर घर स्वदेशी–हर हाथ स्वदेशी का संकल्प लेने जनता से आव्हान* स्वदेशी मेले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहा*
Uncategorized2025.11.15देश के जनजातीय समाज को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*बिलासपुर में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा – मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा*
Uncategorized2025.11.15एनटीपीसी सीपत ने की अनूठी पहल, महिला अधिकारियों की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रतिनिधि यूनियन चुनाव*


