बिलासपुर/रायपुर/दुर्ग ( वायरलेस न्यूज) दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप हुए ब्लास्ट के मद्देनजर आरपीएफ महानिरीक्षक श्री मुनव्वर खुर्शीद बिलासपुर रेल जोन मुख्यालय से प्राप्त सूचना व आदेश के अनुपालन में पोस्ट प्रभारी दुर्ग श्री सिन्हा ने बताया कि दुर्ग स्टेशन के बाहर और प्लेटफार्म में स्टाफ एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ दुर्ग स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, वेटिंग हॉल, पार्सल आफिस को चेक किया गया । इसी तरह बिलासपुर और रायपुर के नेतृत्व में शिफ्ट ऑफिसर, स्टाफ एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ दुर्ग स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, वेटिंग हॉल, पार्सल आफिस को चेक किया गया जहां उपरोक्त के संबंध में किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधियां या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा व निगरानी लगातार जारी है।
बल सदस्यों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है ।
दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम धमाका होने से अफरातफरी मच गई है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ। ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भड़क गई। कई कारें इस आग की चपेट में आई हैं और अब तक 8 लोगों के मरने और 25 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 टीमों को रवाना किया गया और दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। यह धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण हैं। इस संबंध में जानकारी का इंतजार है। फिलहाल पुलिस शुरुआत जांच में जुटी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिशनर से की बात
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिशनर से बात की, साथ ही IB (इंटेलीजेंस ब्यूरो) के प्रमुख से भी घटना को लेकर जानकारी ली है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries