*डी.पी. स्कूल में आयुष्मान शिविर का हो रहा संचालन*
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) प्रो. रामनारायण शुक्ल द्वारा स्थापित द्वारिका प्रसाद शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भकुर्रा नवापारा मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से PMJAY योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निशुल्क शिविर का संचालन किया जा रहा है! जिसमें HWC भकुर्रा नवापारा से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी CHO मनीषा घृतलहरे जी द्वारा विद्यालय के बच्चों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहे है! हमारे विद्यालय में 1600 विद्यार्थी है जिसमें से अधिकतर विद्यार्थियों के पास या आयुष्मान कार्ड नहीं है वह इस शिविर का लाभ ले रहे हैं!शिविर के सफल संचालन में प्राचार्य श्री रामजी राजपूत के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है साथ ही साथ विद्यार्थियों को इनका लाभ बताएं जैसे की
*मुख्य लाभ*
₹5 लाख तक का स्वास्थ्य कवरेज: प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का कैशलेस और पेपरलेस इलाज मिलता है।
पूरे भारत में उपचार: कार्डधारक भारत के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।
विभिन्न बीमारियों का कवरेज: इसमें कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग, और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है,
अस्पताल में भर्ती के बाद की देखभाल: योजना के तहत अस्पताल से छुट्टी के बाद की देखभाल (15 दिन तक) और उससे संबंधित दवाओं का खर्च भी कवर होता है।
अस्पताल में भर्ती से पहले के खर्चों का कवर: अस्पताल में भर्ती होने से पहले के खर्चों को भी कवर किया जाता है (3 दिन तक)।
विद्यार्थी को यह भी जानकारी दिया गया कि यह शिविर दिनांक 11/11/2025 दिन मंगलवार तक संचालित होंगी! शिविर मे समर अवस्थी, भीषम जायसवाल, सरवन पटेल मोतीलाल पहाड़ी, आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.1548वां रावत नाचा महोत्सव : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय* मुख्यमंत्री ने ‘तेल फूल में लइका बाढ़े…’ दोहा गाकर यदुवंशी समाज एवं नर्तन दलों को आशीर्वचन भी दिया *रावत नाचा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक — मुख्यमंत्री श्री साय*
Uncategorized2025.11.15स्वदेशी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का उत्सव भी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय*। *हर घर स्वदेशी–हर हाथ स्वदेशी का संकल्प लेने जनता से आव्हान* स्वदेशी मेले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहा*
Uncategorized2025.11.15देश के जनजातीय समाज को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*बिलासपुर में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा – मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा*
Uncategorized2025.11.15एनटीपीसी सीपत ने की अनूठी पहल, महिला अधिकारियों की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रतिनिधि यूनियन चुनाव*


