बिलासपुर। ( वायरलेस न्यूज) साइंस काॅलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला के छठवें दिन बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर आपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, कृषि, सैनिक स्कूल सहित कई संदेशात्मक रंगोली बनाई।
प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में आयोजित की गई। वर्ग अ में 12 से 17 वर्ष एवं वर्ग ब में 17 वर्ष से अधिक की बालिकाओं, महिलाओं ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता स्थल पर 3×3 की जगह में अपनी रंगोली बनाई। इसमें आपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, कृषि, सैनिक स्कूल, मिस इण्डिया, आदिवासी व ग्रामीण महिला, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, राधा-रानी, छत्तीसगढ़ राज्य की खेती, शैक्षणिक व आर्थिक गतिविधियों वाली रंगोली शामिल रही। भगवान गणेश की आकर्षक सिनरी भी दर्शनीय रही। निर्णायक निवेदिता सरकार, शोभा त्रिपाठी, सस्मिता शर्मा, सविता गौर ने सीनियर व जूनियर वर्ग के सभी रंगोली का अवलोकन कर अपना निर्णय लिया। रंगोली प्रतियोगिता की प्रभारी सुमन द्विवेदी, किरण सिंह, नवनीत पाण्डेय ,चंदना गोस्वामी, आशा निर्मलकर थी।
इस मौके पर किरण मेहता, मीना गोस्वामी, वंदना चंद्रिकापुरे मनीषा मिश्रा, मीनाक्षी बोबर्डे, पूजा खत्री, आशा निर्मलकर की उपस्थिति रही।
वॉइस ऑफ बिलासपुर सीनियर में लगभग 100 प्रतियोगी ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभगियों को पहले राउंड में फिल्मी/ अपनी पसंद का गाना गाना था, दूसरे राउंड में क्षेत्रीय भाषा मे एवं फाइनल राउंड में भजन की प्रस्तुति देना थी। वॉइस ऑफ बिलासपुर के प्ररिभागियो को गिरीश त्रिवेदी,प्रमोद रजक,,यशस्वी शुक्ला ने जज किया। इस कार्यक्रम का संयोजन रिंकू मित्रा, अंकिता मेहता , तुषार पानसे ने किया।
आज के अतिथि
●माननीय अमर अग्रवाल(मुख्य अतिथि)
● माननीय रजनीश सिंह
● प्रो. डॉ प्रदीप कुमार घोष
● डॉ राजकुमार सचदेव
● सुनील ओटवानी
●सुधीर खंडेलवाल
ने मंच को सुशोभित किया ।
मेला संयोजक गुलशन ऋषि
सह संयोजक डॉ देवेंद्र कौशिक, दीप्ति बाजपेयी, ज्योतिंद्र उपाध्याय
स्वागत समिति अध्यक्ष प्रवीण झा
स्वागत समिति सचिव
कमल सोनी
लता गुप्ता, अरुणा दीक्षित, डॉ नीता श्रीवास्तव, सुमित्र गुप्ता,
प्रफुल्ल शर्मा, गोपाल शर्मा, जवाहर सराफ, भृगु अवस्थी, शिव पटेल, सुनीता ठाकुर, आरती अंनत, नन्दू सोनी, धीरज बाजपेयी,भावेश सेन,तृप्ति चौहान सहित स्वदेशी मेला समिति के सदस्य
आज होगा समापन एवं पुरस्कार वितरण
गुरुवार 20 नवंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक केश सज्जा स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसमें असली बालों पर ही सज्जा की जा सकेगी। संध्या 7 बजे मेले का समापन एवं पुरस्कार वित्त समारोह
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


