अंतरक्षेत्रीय विद्युत हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज

पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले में मड़वा टीम ने बिलासपुर क्षेत्र की टीम को 1-0 से हराकर विजयी रही

बिलासपुर, ( वायरलेस न्यूज 20 नवंबर 2025 ) – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड बिलासपुर की मेजबानी में आज बहतराई, बिलासपुर स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान में अंतरक्षेत्रीय विद्युत पाॅवर कंपनीज हाॅकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में पहले दिन के मैच में मेजबान टीम बिलासपुर क्षेत्र को मड़वा क्षेत्र की टीम ने मैच के अंतिम मिनट में गोल करते हुए 1-0 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के दूसरे मैच अंबिकापुर क्षेत्र और दुर्ग क्षेत्र के बीच खेला गया, जिसमें अंबिकापुर क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुर्ग क्षेत्र को 4-0 से पराजित किया। तीसरा मैच कोरबा वेस्ट एवं रायपुर सेंट्रल के बीच खेला गया जिसमें कोरबा वेस्ट ने 5-0 से मैच को जीता। चौथा मैच रायपुर रीजन और कोरबा ईस्ट के मध्य खेला गया, जिसमें कोरबा ईस्ट की टीम 2-0 से विजयी रहा। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद बिलासपुर क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए. के. अम्बस्थ के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यपालक निदेशक (उपकेंद्र) श्रीमती कल्पना घाटे की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री अम्बस्थ ने न्यायधानी मे सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना से खेलें। प्रदेष स्तर पर आयोजित पाॅवर कंपनीज के इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच आपसी समझ एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री ए. वी. कुजूर,( अंबिकापुर) अधीक्षण अभियंता श्री सुरेश जांगडे, श्री पी. आर. साहू, श्री डी. पी. बारवा, श्री वीबीएस कंवर क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद बिलासपुर क्षेत्र के सचिव अधीक्षण अभियंता सुश्री स्मिता सूर्यवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री रूपेंद्र साहू, श्रीमती प्रीति रानी साव, श्री अनिल सैनी, प्रशासनिक अधिकारी श्री दीपक तिग्गा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात् अतिथियों ने सभी टीमों के मैनेजर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुये। इस कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी श्री मुकेश माथुर ने किया। मैच में निर्णायक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी श्री धनी राम यादव, श्री रवि पारीक, श्री अमिताभ मानिकपुरी एवं उनकी टीम ने निभाई। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 20 नवम्बर 2025 को सुबह 09 बजे से कुल 6 मैच खेले जाएंगे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries