*व्यक्तिगत विकास पर कार्यशाला आयोजित*

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) प्रो. रामनारायण शुक्ल द्वारा स्थापित द्वारिका प्रसाद शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भकुर्रा नवापारा मे गायत्री शक्तिपीठ सकरी के सौजन्य से विद्यार्थियों में व्यक्तिगत विकास एवं आदर्श चरित्र निर्माण करने पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया|
जिसमें विद्यालय के लगभग 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस कार्यशाला में वाराणसी (उ.प्र) से पधारे भारतीय संस्कृति के प्रहरी, अध्यात्मिक संदेश वाहक, श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथावाचक, विद्यार्थी एवं युवा के प्रेरणा स्रोत आदरणीय भोले श्री अनिलेश तिवारी जी ने संबोधित किया, उन्होंने युवा पीढ़ी को बुराई से दूर रहते हुए आदर्श व्यक्तित्व एवं उच्च चरित्र निर्माण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ कई सूत्र तथा उदाहरण भी बताएं | उन्होंने वर्तमान शिक्षा पद्धति को अंग्रेजी गवर्नर लॉर्ड मैकाले का देन बताते हुए पैसा कमाने एवं डिग्री प्राप्त करने पर आधारित बताया और प्राचीन गुरुकुल परंपरा की संस्कारित शिक्षा को वर्तमान में विद्यार्थियों द्वारा अपनाने पर जोर दिया एवं विद्यार्थियों को अध्यात्म से जुड़ने एवं सत्कर्म करने के लिए प्रेरित किया|
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भकुर्रा नवापारा के प्रधान पाठक श्री योगेश मिश्रा जी रहे, विशिष्ट अतिथि श्री शत्रुघ्न कश्यप जी रहे | इस कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री रामजी राजपूत द्वारा किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries