RPF पोस्ट रायगढ़ में तैनात प्रधान आरक्षक ने साथी आरक्षक को गोली मारी मौके पर ही मौत हो गई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) RPF पोस्ट रायगढ़ में तैनात प्रधान आरक्षक ने साथी आरक्षक को गोली मारी मौके पर ही मौत हो गई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे । घटना सुबह आज 4 बजे तड़के की बताई जा रही है आर पी एफ पोस्ट रायगढ़ में तैनात प्रधान आरक्षक एस लदेर जांजगीर निवासी ने अपने ही बैच मेट रहे मध्यप्रदेश के रीवा के प्रधान आरक्षक पी के मिश्रा को ड्यूटी पर ही रात में किसी विवाद को लेकर लदेर ने सर्विस रिवाल्वर से 4 राउंड गोली चलाई जिससे मौके पर ही मौत हो गई है। आरक्षक लदेर को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है।
बिलासपुर से RPF आयुक्त श्री मुनव्वर खुर्शीद घटना स्थल पर पहुंचे हैं और फॉरेंसिक जांच टीम पर स्थल का मुआयना कर रही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व RPF मुंबई में भी इसी तरह की गोली चला साथी को मौत के घाट उतारा गया था।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries