गाँड़ा समाज ने उदाहरण पेश किया, शारीरिक और आर्थिक संकट से जूझ रही युवती का घर बसाया
समाज सेवियों ने गाजे बाजे के साथ बारात का स्वागत किया और वर वधू को आशीर्वाद दिया
रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज 06/12/2025) राजधानी रायपुर में गाँड़ा समाज ने आज मानवता, सामाजिक सद्भाव और सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। समाज के सामूहिक प्रयासों से एक विकलांग युवती, चंद्रिका तांडी (25 वर्ष) का विवाह भिलाई निवासी श्री गुरमीत सिंह के साथ धूमधाम से संपन्न कराया गया।
वधू चंद्रिका तांडी, जिनके माता-पिता का उनके शैशवकाल में ही निधन हो गया था और जिनका पालन-पोषण रिश्तेदारों ने किया, पूरे समाज की स्नेहिल बेटी बन गईं। उनके सुखद वैवाहिक भविष्य की कामना से समाज सेविका श्रीमती रोशनी बाघ ने पहल करते हुए समाज के अन्य नेताओं एवं सेवाभावी लोगों के सहयोग से इस विवाह का आयोजन किया।
बैजनाथ नगर निवासी चंद्रिका तांडी का विवाह खुर्सिपार निवासी वर गुरमीत सिंह के साथ बैजनाथ पारा में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। समाज के लोगों ने न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान किया, बल्कि वधू पक्ष की ओर से उत्साहपूर्वक शादी में भाग लेकर बारात का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया और आनंदपूर्ण वातावरण में वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती रोशनी बाघ ने कहा, “चंद्रिका हमारे समाज की बेटी है। वह शारीरिक या आर्थिक चुनौतियों से जूझ सकती है, लेकिन सामाजिक रूप से वह अकेली नहीं हैं। पूरा समाज उनके साथ है। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
सामाजिक नेता श्री भगवानू नायक ने कहा, “चंद्रिका जैसी बहनें और बेटियां स्वयं को अकेली या कमजोर न समझें। हमारा समाज दुःख और सुख दोनों में साथ देने वाला है।” सामाजिक नेता श्री किशोर महानंद ने इस पुण्य कार्य को समाज की एकजुटता का प्रतीक बताया और आगे भी ऐसे रचनात्मक कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। युवा नेता श्री भरत छुरा ने समाज की बहन-बेटियों की सुरक्षा एवं सम्मान को सामाजिक दायित्व बताया।
यह कार्य न केवल एक व्यक्ति के जीवन में नया सवेरा लाई है, बल्कि सामुदायिक भावना, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल भी पेश की है। गाँड़ा समाज ने यह साबित किया है कि सच्ची मानवता और साझा प्रयासों से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है।
इस मांगलिक कार्यक्रम में
वरिष्ठ समाज सेवी भगवानू नायक? भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, जितेन्द्र तांडी, बनामाली छुरा, जीतू सागर, रमन तांडी, आशीष तांडी, पंकज जगत, संतोष सोनी, रोहित नायक, नारायण बंछोर, प्रदीप नायक , युवा साथीगण भरत छुरा, गोलू भत्रे, चंदू बघेल,सूरज सोनी भागीरथी नायक, समाजसेविका बहन संतोषी सोनी, दिव्या जगत , महेश बघेल, बल्लू बाग, विनोद तांडी, हरीश बाग, भगत महानंद , गोपेन्द्र बाघ, प्रमोद भाई , राहुल हरपाल सहित अन्य समाजजनों ने उपस्थित होकर दोनों परिवारों का मनोबल बढ़ाया एवं आशीर्वाद शुभकामनाएं प्रदान की।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश
Uncategorized2025.12.10सिरगिटटी पुलिस ने सुलझाई अनसुलझी हत्या का मामला* 🛑*’’ 01 माह पूर्व सब्जी मंडी रोड तिफरा में मिली थी अधजली लाश*
Uncategorized2025.12.07यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर में सड़क दुर्घटनाजन्य क्षेत्र ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण।* *■ यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस मुख्यालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा भी हुए शामिल।*


