राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में शहडोल का लहराया परचम
69 वीं राज्य स्तरीय शालेय कूडो प्रतियोगिता जो कि 06 से 10 दिसम्बर 2025–26 सागर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई उसमें भाग लिया शहडोल संभाग के 18 खिलाड़ी।
अनूपपुर ( वायरलेस न्यूज) मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन ( M.L.A.) जो कि कूडो एसोसिएशन के चेयरमेन भी है उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ मोहम्मद एजाज खान प्रेसिडेंट कूडो एसोसिएशन मध्यप्रदेश भी आए ओर अपनी उपस्थिति दि इस प्रतियोगिता में अंडर 14/17/19 के बालक/ बालिका भाग लिया बच्चों की मेहनात से अंडर – 17 बालिका मै शहडोल संभाग प्रथम स्थान मिला।18 मै से 12 बच्चों के पादक जीता और जिले का नाम रोशन किया बच्चों की कोच श्रेया गुप्ता जो इन बच्चों को ट्रैंड की इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देख डी.एस.ओ. अनुपपुर खलील कुरेशी जी ने भी अपना आशीर्वाद और बधाइयां दी बच्चों को
पदक विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार है।
स्वर्ण पदक विजेता के नाम
1वंदना राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
2 अपूर्व शर्मा ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
3 चंचल मरावी ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
4 अनुराज गुप्ता( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
रजत पदक विजेता के नाम
1 अरमान सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
2 रुद्र प्रताप सिंह ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
कांस्य पदक विजेता के नाम
1 अबिगेल एलिजा जोसफ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
2 अनुष्का सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
3 प्रगति सिंह ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
4 दिव्यानी सोनी ( बैटल मिशनअनुपपुर )
5 आदर्श सिंह राठौड़ ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
6 कर्तव्य सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
प्रतियोगि
1 साधना आर्मो ( नोबल पब्लिक स्कूल)
2 आशुतोष द्विवेदी ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
3 सारांश मिश्रा ( बाल भारती स्कूल)
4 धरनीश द्विवेदी ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
5 अर्श राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
6 अंकित सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


