नागपुर मंडल में रेल सुरक्षा हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जागरूकता बैठक संपन्न
दपूमरे, नागपुर मंडल -( वायरलेस न्यूज जनवरी 2026)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में रेल सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर जनजागरूकता एवं समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन आज दिनांक – 02 जनवरी 2026 को किया गया। यह बैठक श्री दीपक कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, द.पू.म.रे. की उपस्थिति में तथा श्री दीप चन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, द.पू.म.रेलवे, नागपुर मंडल के नेतृत्व में आयोजित की गई।
बैठक में नागपुर मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रेल लाइन के किनारे बसे बस्तियों, कस्बों एवं गांवों के पार्षदों, ग्राम सरपंचों, सभापतियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं चौकियों के प्रभारी सम्मिलित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य रेल परिसर में पालतू/निराश्रित/आवारा पशुओं के प्रवेश से होने वाली कैटल रन ओवर, मैन रन ओवर तथा यात्री गाड़ियों में पत्थर मारने की घटनाओं की रोकथाम हेतु जनसहयोग एवं जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
बैठक के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही, वर्ष 2025 के दौरान रेल सुरक्षा के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की गई।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने बैठक के दौरान मैन रन ओवर, कैटल रन ओवर एवं पत्थर मारने की घटनाओं से होने वाले मानवीय, सामाजिक एवं परिचालनात्मक नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे स्वयं एवं आम नागरिकों को रेलवे ट्रैक पर अनाधिकृत प्रवेश न करने तथा पशुओं को रेल परिसर में न लाने के लिए जागरूक करें, जिससे रेल का समयबद्ध एवं सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित हो सके। जनप्रतिनिधियों द्वारा इस अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा अपनी-अपनी रेल संबंधी समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिन पर समाधान का भरोसा दिलाया गया।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में रेलवे सुरक्षा बल की 18 पोस्ट/चौकियों से कुल 18 अधिकारी एवं 51 जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
रेल प्रशासन द्वारा कैटल रन ओवर एवं मैन रन ओवर की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिप्रभावित स्थलों/सेक्शनों में इंजीनियरिंग विभाग के माध्यम से प्रवेश निषेध बोर्ड एवं बैनर लगाए गए हैं। वर्ष 2025 के दौरान कैटल रन ओवर के कुल 486 तथा मैन रन ओवर के कुल 294 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें मानव जीवन के साथ-साथ पशुधन की भी क्षति हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दीप चन्द्र आर्य द्वारा रेल लाइन के किनारे स्थित गौशालाओं/तबेलों के संचालकों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से ऑनलाइन माध्यम से अपील की गई कि वे अनाधिकृत रूप से रेल परिसर में प्रवेश न करें तथा पशुपालक रेल लाइन के किनारे पशुओं को चराने न लाएं। साथ ही, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया कि वे इस रेल सुरक्षा अभियान के प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान करें, ताकि रेल दुर्घटनाओं की रोकथाम के साथ मानव जीवन, पशुधन की सुरक्षा एवं रेल के समयबद्ध परिचालन को सुनिश्चित किया जा सके।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


