बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कोर जोन से लगे क्षेत्र में मनमानी तौर पर घुसकर हथियार लहराने के मामले में अचानकमार प्रबंधन द्वारा बड़ी कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया के वीडियो संज्ञान में आते ही विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग के सहयोग से तीन आरोपियों को दबोच लिया है एवं 2 एयर राइफल तथा टाटा सफारी स्टॉर्म वाहन जप्ती की गई । पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत वैष्णव (26), अनिकेत (27) और विक्रांत वैष्णव (36) के रूप में हुई है। जिन्के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिसमे न्यायालय द्वारा जुडिसियल रिमांड पर उक्त अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।विभागीय कार्यवाही के तहत तत्काल प्रभाव से बैरियर गार्ड को हटाया गया हैं एवं परिक्षेत्र अधिकारी को नोटिस दिया गया हैं । कोर एरिया में वन अपराधी भुरकुंडी तालाब और परसवारा के रास्ते से अंदर चले जाते हैं क्योंकि यहां बैरियर भी नहीं हैं। वन प्रबन्धन ने इस कभी ध्यान ही नहीं दिया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कुछ साल पहले छपरवा में एक जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी ने रिवाल्वर चला शिकार किया गया था जिसे लीपापोती कर समाप्त किया जा चुका है।

तीनों अपराधी लोरमी राज परिवार से है। ज्ञात हो कि स्व. छोटे राजा भी इस क्षेत्र के प्रख्यात शिकारी रहे हैं और इन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे।
अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कोर जोन से लगे क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर घुसने और हथियार लहराने के मामले में अचानकमार प्रबंधन ने बड़ी और त्वरित कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते ही वन विभाग हरकत में आया और पुलिस विभाग के सहयोग से तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है। तत्काल प्रभाव से बैरियर गार्ड को हटा दिया गया है, वहीं संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries