राष्ट्रीय स्तर पर गठित वन्य प्राणी विशेषज्ञ(हाथी) टीम में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के “मंसूर खान” को शामिल किया गया
बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर गठित वन्य प्राणी विशेषज्ञ(हाथी) 16 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के “मंसूर खान” को शामिल किया गया है।
श्री मंसूर खान पिछले लम्बे वर्षों से हाथियों की सुरक्षा पर लगातार कार्य करते आ रहे हैं समय समय पर हाथी प्रभावित श्रेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करते आ रहे हैं ।
श्री मंसूर खान ने हाथियों को लेकर ग्रामीणों के मध्य लगातार कार्य किए हैं उनके कुछ उदाहरण इस तरह है जैसे यदि गांव के नजदीक यदि हाथी घुस आया है तो उसे बिचकाए नहीं बल्कि उनसे दूरी बनाए, हाथी आने की सूचना गांव के मंदिर मस्जिदों से प्रसारित करवाना, गांव में प्रवेश करने वाले ग्रामीणों को जागरूक करना, हाथियों से ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं ऐसी स्थिति में तत्काल शासन से मिलकर प्रभावित को मुआवाजा दिलवाना, कोटवार के माध्यम से , मोबाइल ग्रुप तैयार कर सूचना एक दूसरे को डालना आदि, हाथियों से बचाव के उपाय, अपने घरों में खाद्य भंडार पर जागरूक करना, सामाजिक राजनैतिक लोगों को जागरुक करना, आदि जैसे अनेक कार्य श्री खान ने किए हैं उसी को आधार बनाकर केंद्र सरकार ने अनुशंसित किया है। इसके पूर्व श्री मंसूर खान छत्तीसगढ़ वन्य प्राणी विशेषज्ञ टीम में शामिल किए जा चुके हैं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


