राष्ट्रीय स्तर पर गठित वन्य प्राणी विशेषज्ञ(हाथी) टीम में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के “मंसूर खान” को शामिल किया गया

बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर गठित वन्य प्राणी विशेषज्ञ(हाथी) 16 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के “मंसूर खान” को शामिल किया गया है।

श्री मंसूर खान पिछले लम्बे वर्षों से हाथियों की सुरक्षा पर लगातार कार्य करते आ रहे हैं समय समय पर हाथी प्रभावित श्रेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करते आ रहे हैं ।

श्री मंसूर खान ने हाथियों को लेकर ग्रामीणों के मध्य लगातार कार्य किए हैं उनके कुछ उदाहरण इस तरह है जैसे यदि गांव के नजदीक यदि हाथी घुस आया है तो उसे बिचकाए नहीं बल्कि उनसे दूरी बनाए, हाथी आने की सूचना गांव के मंदिर मस्जिदों से प्रसारित करवाना, गांव में प्रवेश करने वाले ग्रामीणों को जागरूक करना, हाथियों से ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं ऐसी स्थिति में तत्काल शासन से मिलकर प्रभावित को मुआवाजा दिलवाना, कोटवार के माध्यम से , मोबाइल ग्रुप तैयार कर सूचना एक दूसरे को डालना आदि, हाथियों से बचाव के उपाय, अपने घरों में खाद्य भंडार पर जागरूक करना, सामाजिक राजनैतिक लोगों को जागरुक करना, आदि जैसे अनेक कार्य श्री खान ने किए हैं उसी को आधार बनाकर केंद्र सरकार ने अनुशंसित किया है। इसके पूर्व श्री मंसूर खान छत्तीसगढ़ वन्य प्राणी विशेषज्ञ टीम में शामिल किए जा चुके हैं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries