बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) शनिवार को नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाली भव्य श्री राम कथा के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री अमर अग्रवाल ने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, पार्किंग एवं सुरक्षा प्रबंधों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर श्री राम कथा सेवा समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके पश्चात श्री अमर अग्रवाल ने हेमुनगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद विधायक श्री अमर अग्रवाल राजेंद्र नगर पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रख्यात कथावाचिका जया किशोरी जी के श्रीमुख से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का भावपूर्ण श्रवण किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि जया किशोरी जी द्वारा प्रस्तुत श्रीमद् भागवत कथा आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच, सद्भाव और संस्कारों के संवाहक होते हैं।

श्री अमर अग्रवाल ने जया किशोरी जी के प्रवचनों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि उनके विचार जीवन में धर्म, कर्म और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries