शहडोल ( वायरलेस न्यूज) रेलवे सुरक्षा बल शहडोल द्वारा दिनांक 16.01.26 को P-Way स्टोर शहडोल में चौकीदार की ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी को चाकू मारकर घायल करने वाले अज्ञात बदमाशों की खोजबीन कर सिटी कोतवाली शहडोल को सूचना देने व इस सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:- दिनांक-16.01.26 को रात्रि में P-Way स्टोर शहडोल में चौकीदार की ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी प्रहलाद शर्मा, पिता इसदेव शर्मा, उम्र -57 वर्ष, पता-रेलवे क्वार्टर नंबर -373/3 रेलवे कॉलोनी शहडोल, थाना सिटी कोतवाली, जिला-शहडोल (म.प्र.) (ट्रैकमैन-III/शहडोल) को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया था । इसकी सूचना मिलने पर रेसुब पोस्ट शहडोल के बल सदस्यों द्वारा अन्य इंजीनियरिंग स्टाफ की मदद से घायल रेल कर्मी को इलाज हेतु शहडोल के देवांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ अभी भी ICU में उनका इलाज जारी है । पूछताछ करने पर उन्होंने बताया था कि रात्रि में उनकी ड्यूटी के दौरान लगभग 02:00 बजे से 03:00 बजे के मध्य 03 अज्ञात बदमाश वहाँ पर आए थे जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था । उन बदमाशों को भगाने के क्रम में उन्होंने चाकू मारकर इन्हें घायल कर दिया था और वहाँ से भाग गए थे । बाद में इस घटना के संबंध में सिटी कोतवाली शहडोल में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध BNS-2023 की धारा-132, 121(1), 110, 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 34/2026, दिनांक 16.01.26 को दर्ज किया गया था । मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर के निर्देशानुसार मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रेसुब पोस्ट शहडोल के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी ने स्वयं नेतृत्व करते हुए 02 अन्य बल सदस्यों प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार झरिया एवं आरक्षक शुभम राजपूत के साथ मिलकर 03 सदस्यीय टीम बनाई थी और उक्त बदमाशों की खोजबीन शुरू की थी । खोजबीन के क्रम में घायल रेल कर्मी व उनके साथ बगल में चौकीदारी कर रहे दूसरे प्रायवेट गार्ड से सघन पूछताछ करते हुए आरोपियों का हुलिया पता किया गया, गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया गया, पुराने आरोपियों के डोजियर निकालकर उनसे पूछताछ की गई तथा कई क्षेत्रों में दबिश देकर व एंबुश वाच करके मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों का पता लगाया गया । तीनों का नाम व पता निम्नानुसार था –
(1) शुभम सोनी उर्फ भाऊ, पिता श्री सुनील कुमार सोनाली, निवासी वार्ड नंबर 35, शुभम पैलेस के पास, थाना कोतवाली, जिला शहडोल मध्यप्रदेश
(2) धीरज नामदेव, पिता स्वर्गीय देनेश्वर प्रसाद नामदेव, निवासी क़ृषि ऑफिस के पास, कल्याणपुर, थाना कोतवाली, जिला शहडोल, मध्यप्रदेश एवं
(3) मनोज जसवानी उर्फ मन्नू, लक्ष्मी टैंट के पास बलपुरवा, शहडोल, मध्यप्रदेश
रेसुब के सूत्रों के अनुसार इनमें से दो आरोपी धीरज नामदेव एवं मनोज जसवानी उर्फ मन्नू मौके से फरार थे । धीरज नामदेव वर्तमान में भोपाल में एक्वा गार्डन कालोनी में अपनी पत्नी के साथ है और बचा हुआ एक आरोपी शुभम सोनी उर्फ भाऊ जो दिनांक 17.01.26 को आर्म्स एक्ट के तहत सिटी कोतवाली शहडोल द्वारा गिरफ्तार किया गया था और जिला जेल में बंद था ।
रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा उपरोक्त सूचना सिटी कोतवाली शहडोल के प्रभारी निरीक्षक श्री राघवेंद्र तिवारी को आज दिनांक 20.01.26 को सुबह दी गई । इस सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली व रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से जिला जेल के बाहर गुप्त पहरा लगाया और जैसे ही शुभम सोनी उर्फ भाऊ जमानत करवाकर जेल से बाहर निकला, उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वह तीनों भविष्य में रेलवे का लोहा चोरी करने के उद्देश्य से रेकी करने आए थे और इस घटना को अंजाम दिया था । उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ियों से खून लगा हुआ चाकू बरामद किया गया है । शीघ्र ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी । आगे की रिपोर्ट से महोदय को अवगत कराया जाएगा ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries